Jashpur
*वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जनपद अध्यक्ष शशिकला मिंज,जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत एवं जनपद पंचायत सीईओ ने वृद्ध जनों को किया सम्मानित, बुजुर्गों के सम्मान के प्रति जागरूकता लाने किया गया आयोजन…….।*
Published
3 years agoon
मनोरा। मनोरा में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विकास खण्ड के वृद्ध लोगों को मुख्य तौर पर जनपद पंचायत आमंत्रित किया गया। वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद अध्यक्ष शशिकला मिंज, जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत और जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार तिवारी सहित सभी बीडीसी गण उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा वृद्ध जनों सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत ने बताया कि आज वृद्धजनों के सम्मान और उनके देखभाल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है. भगत ने कहा कि बच्चों को घरों में यह शिक्षा दी जाती है कि किसी भी हाल में बड़ों का सम्मान किया जाना चाहिए और हमें अपने आस पास रहने वाले सभी बड़े लोगों का सम्मान किस प्रकार करना चाहिए. हमारे देश में बड़े लोगों को घर की नींव समझा जाता है और उनके आशीर्वाद को किसी भी काम में सबसे बड़ा सहायक माना जाता है. इसलिए हमारे देश में सभी अपने से बड़ों का सम्मान और आदर करते हैं. वृद्धजन दिवस के जरिए बुजुर्गों को सम्मान दिलाए। अंत मे संजीव भगत ने सभी वृद्ध लोगों के लिए सलामती की दुआ की।