Jashpur
*मुख्यमंत्री श्री साय ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित*
Published
10 months agoon
जशपुर,04 मार्च2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने निवास ग्राम बगिया में जिला प्रशासन के द्वारा जिले में कई अभिनव कार्ययोजनाओं का शुभारंभ किया ।शुभारंभ के साथ साथ जिला प्रशासन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया ।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय जशपुर दौरा कार्यक्रम के दौरान उनके निवास ग्राम बगिया में जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया था इस कार्यक्रम में रूपेश कुमार पाणिग्राही जिला समन्वयक रेडक्रॉस को जशपुर जिले में रेडक्रॉस के कार्यो को जिले के सभी विकासखंड में स्थापित कर उनका उत्तम प्रबंधन करना और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों को उत्तम उपचार का प्रबंधन व समाज सेवा के क्षेत्र में, श्री शिशिर सिंह परमार जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों के उपचार में उत्तम प्रबंधन हेतु, एवं श्री निरंजन प्रसाद गुप्ता डीडीएम को स्वास्थ्य कार्यक्रमो में डेटा प्रबंधन, विश्लेषण एवं मॉनिटरिंग में उत्कृष्ठ कार्य हेतु श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किये साथ ही कलेक्टर रवि मित्तल ने तीनों को उत्तम सेवा हेतु बधाई एवं शुभकामना दी।
इस कार्यक्रम में सरगुजा रेज के आईजी श्री अंकित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।