Jashpur
*Big Breking jashpur:-पागल कुत्ते के हमले से एक दर्जन लोग घायल,पांच नाबालिक बच्चें शामिल,हमले में बच्चों के आँख-मुंह को बुरी तरह काटा,दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल रिफर.. पढ़िये खबर जाने कहाँ का है..मामला..देखिये वीडियो!*
Published
10 months agoon
*(सजन बंजारा की रिपोर्ट)*
जशपुरनगर,कोतबा:-लावारिस पागल कुत्ते के काटने से एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हुये है.घटना लगभग 9 बजे की बताई जा रही हैं।
एक दर्जन लोगों में पांच बच्चे शामिल हैं.जिनको आंख-मुंह को काटकर बुरी तरह घायल किया है.घटना के बाद छः लोगों को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जिसमें दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल जशपुरनगर भेजा गया है।शेष लोंगो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पागल कुत्ते को पिट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार इस घटना में सूरज कुंवर 60 साल महिला,रमेश प्रधान 26 वर्ष,नितेश प्रधान 5 साल,रजनी चौहान 11 साल,नगन कुमार 5 साल,तन्मय कुमार 12 साल शामिल हैं. इनके साथ ही अन्य छह लोग घायल हुये है।
महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह से ही इस घटना घटित से लोग सहमे हुए है.कोतबा स्थित सतिघाट धाम में जलाभिषेक करने पहुँचे लोग भी इस घटना से भयभीत है।
मामले को लेकर पत्थलगांव बीएमओ जेम्स मिंज ने बताया कि छह लोगों की जानकारी हुई है.वे लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा दाखिल हुये थे.सभी को एन्टी रेबीज दिया गया है.दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।