Jashpur
*महिलाओं को अवसर देकर ही समाज की प्रगति में तेजी लाया जा सकता है, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में मना महिला दिवस,वक्ताओं ने रखे विचार, हुए मनोरंजक खेल भी…*
Published
1 year agoon

जशपुरनगर। शहर के डीपीएस प्रायमरी बालाजी में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के पैरेंट्स के अलावा आसपास की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने डांस, भाषण आदि की प्रस्तुति दी। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम में आए महिलाओं ने भी एक ग्रुप डांस करके कार्यक्रम के शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। क्योंकि बहुत सारी महिलाएं ऐसी भी हैं जो घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ और कई क्षेत्रों में भी देश की तरक्की में बहुमूल्य योगदान दे रहीं हैं। उन्होंने इस विशेष दिन की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि इस साल महिला दिवस का थीम
”महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाना” है। यह विषय समाज के विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक प्रगति में तेजी लाने के लिए महिलाओं के प्रति संसाधनों, समर्थन और ध्यान को निर्देशित करने के महत्व को रेखांकित करता है। महिलाओं में निवेश करके, चाहे वह शिक्षा, आर्थिक अवसर, या नेतृत्व की भूमिका हो, हम प्रगति में तेजी ला सकते हैं। साथ ही महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में अधिक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सशक्त बना सकते हैं।

You may like
ad

a


*शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला शक्ति ने दिखाया आध्यात्म, संस्कार और मस्ती का मेल,श्रीबालाजी मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो….*
*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन शिविर में अनुपस्थित रहने व पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर दी गई है नोटिस..*

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश,जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
