Chhattisgarh
*महाकुल समाज द्वारा रामनवमी महापर्व पर आयोजित अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का हुआ समापन, सीएम मैडम कौशल्या साय सहित शामिल हुए कई दिग्गज नेता….देखिये पूरी वीडियो!*
Published
7 months agoon
दोकड़ा,जशपुर। यहां के गरियादोहर में आयोजित रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम का शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय,बजरंग दल के जिला संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव, डीडीसी सालिक साय,महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे।गौरतलब है की जशपुर जिले कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम गरियादोहर में रामनवमी महोत्सव पर्व यह आयोजन विगत 30 वर्षों से किया जा रहा है,महाकुल समाज द्वारा आयोजित इस अखंड कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय महाआरती में शामिल हुई वहीं हरि कीर्तन में जमकर थिरकते हुई नजर भी आई और पूरी तरह से भक्तिमय में डूब गई।इससे पहले यहां भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसके बाद यहां 24 घंटे अखंड कीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ,जिसमें पड़ोसी राज्य झारखंड ,ओडिशा के कीर्तन मंडली के साथ श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम के समापन में दधिभजन, नगर भ्रमण के साथ श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठ कर महाप्रसाद ग्रहण किया।
अखंड कीर्तन में ओडिशा झारखंड के मंडली हुई शामिल
रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन के आयोजन में प्रदेश सहित अन्य राज्य झारखंड ओडिशा के कीर्तन मंडली शामिल हुई। गरियादोहर में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरमुड़ा,बिच्छीटांगर,टिकलीपारा,तुमलिया,टिकलीडीह, लुडेग सहित कई मंडली शामिल हुई।अखंड कीर्तन कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे।