Jashpur
*दूसरे दिन फिर से खुड़िया क्षेत्र के सघन दौरे में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत,कहा गांव से लेकर देश को मजबूत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से बनाना जरूरी है,कांग्रेस पर जमकर गरजे,काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे खुड़िया दीवान से मिलने भी पहुंचे उनके निवास पर…*
Published
8 months agoon
जशपुर:-पूरे देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति सरगर्मी भी बढ़ी हुई है।ऐसे ही रायगढ़ लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भर के दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक भाजपा के दिग्गज नेता गणेश राम भगत लगातार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खुड़िया क्षेत्र के दौरे पर थे जहां आज दूसरे दिन पूर्व मंत्री भाजपा के पक्ष में रायगढ़ लोकसभा के राधेश्याम राठिया को जीताने जीतोड़ मेहनत करते दिख रहे हैं।सबसे खास बात तो यह है पूर्व मंत्री का कुछ दिन पहले पैर फैंकचर हो गया था जिसके कारण वो वीलचेयर पर चल रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।आज दूसरे दिन पूर्व मंत्री खुड़िया क्षेत्र के झपरा, छिंगाटोली,चेपराकोना,हर्राडीपा,भादू,कमारिमा गांव पहुंचे और सभी गांव में सभा लगा कर कांग्रेस पर जमकर बरसे भी वहीं कहाँ अगर खुड़िया से लेकर देश तक को मजबूत बनाना है तो भाजपा को वोट करके पुनः नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।अपने मंत्री कार्यकाल में भी किये विभिन्न विकास कार्यों को भी याद दिलाया और कहा भाजपा से ही सब कार्य सम्भव है। पूर्व मंत्री हर्राडीपा पहुंच कर काफी दिनों से स्वास्थ्य ठीक नही होने पर खुड़िया दिवान प्रदीप नारायण सिंह से मिलने भी उनके घर गये और उनके स्वास्थ जल्दी ठीक होने की बात कही।
आपको बता दें कि पुनः गुरुवार को पूर्व मंत्री का दौरा डोभ, तमया,बछराँव,कलियां, डुमरपानी,गुरम्हाकोना,रेंगले, कुटमा, टाँगरडीह, बगीचा के दौरे पर रहेंगे।