IMG 20240607 134422

*Breking News:-पहाड़ी कोरवा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,अपनी साड़ी को फंदा बनाकर पेड़ पर झूली,जांच में जुटी पुलिस..!*

 

जशपुरनगर:-जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ अन्तर्गत ग्राम महनई में एक पहाड़ी काेरवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है.कि महिला पिछले कई महीनों से बिमार थी और बिमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।मृतिका का नाम बिफनी बाई पति रूनवा राम बताया जा रहा है।फिलहाल पणड्रापाठ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

-->