IMG 20240616 WA0001

*big breaking:-शहीद नितेश का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर, सलामी देकर गृह ग्राम के लिए काफिला हुआ रवाना…*

जशपुरनगर। नारायणपुर जिले के ओरछा थाना अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद नितेश एक्का का पार्थिव शरीर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से जशपुर पहुंचा। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके पार्थिव शरीर को एक सजे वाहन में रखकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर यात्रा निकाली गई, जिसके बाद काफिला गृह ग्राम चरईडांड के लिए रवाना हुई। इस मौके पर पुलिस लाइन में पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, पूर्व नपा अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, रजनी प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे।

-->