Connect with us
ad

Crime

*big breaking:– गौ-तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मो. रहमान अंसारी निवासी लहुंजोरा जिला गुमला (झारखंड) को किया गिरफ्तार…….*

Published

on

IMG 20240710 145405

 

जशपुरनगर।पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को आज दिनांक 10.07.2024 के प्रातः में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 में भारी मात्रा में गौवंश को लोडकर बाकारूमा से तस्करी करते हुये रांची (झारखंड) की ओर जशपुर जिले में होते हुये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक गौरव पांडेय एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर नेषनल हाईवे-43 में नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा नेषनल हाईवे-43 के ग्राम ढूढरूडांड़ कोसा नर्सरी में जाकर नाकाबंदी करने के दौरान पत्थलगांव की ओर से ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 आता दिखा, इसके चालक ने पुलिस को देखकर ट्रक को खड़ी कर दिया एवं उसमें सवार लोग लोग भागने लगे, भागने के दौरान के दौरान पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर दौड़ाकर मो. रहमान अंसारी को अभिरक्षा में लिया गया, भागने से मो. रहमान अंसारी के पैर में चोंट आई है। पुलिस द्वारा मो. रहमान अंसारी से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसमें उसने बताया कि वह ग्राम लहुंजोरा जिला गुमला का रहने वाला है एवं दिनांक 09.07.2024 की रात्रि लगभग 11ः00 बजे ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 (बारह चक्का) में 33 रास मवेशियों को लोडकर एवं उसके उपर तिरपाल को ढंककर तेजपुर घाटी के पास बाकारूमा रायगढ़ से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रांची (झारखंड) की ओर क्रूरतापूर्वक तस्करी करते हुये ले जाना बताया है, ट्रक में सवार उसके साथी मौका पाकर भाग गये हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। *अभियुक्त मो. रहमान अंसारी उम्र 30 साल निवासी लहुंजोरा जिला गुमला (झारखंड)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 10.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र.आर. 399 इनानियुस टोप्पो, प्र.आर. 428 मुक्तलाल खेस, आर. 773 प्रकाश मिंज, आर. 207 अर्जून बड़ा, आर. 397 सुदीप एक्का इत्यादि की भूमिका रही है।➡️इसी तरह दिनांक 09.07.2024 को रात्रि में थाना दुलदुला को सूचना मिली की ग्राम जामपानी घाट के पास 02-03 व्यक्ति बैलों को मारते-पीटते तस्करी करते हुये ले जा रहे थे, उसे ग्राम के सजग एवं जागरूक ग्रामीणों ने मिलकर तस्करी करने से रोका एवं वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर 09 रास गौवंश को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण के आरोपी फरार हैं, पतासाजी जारी है।पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गौ-तस्करी की सूचना एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Jashpur2 hours ago

*भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के जिला संयोजक व सह संयोजक को स्पष्टीकरण पत्र जारी, बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और असंवैधानिक तरीके से अभद्र टिप्पणी करने का मामला….*

InShot 20250509 075859740
Jashpur11 hours ago

*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष ने घर-घर जाकर गुलदस्ता भेंटकर खिलाई मिठाई,उनके उज्ववल भविष्य की कामना के लिये दी शुभकामनाएं..!*

IMG 20250509 WA0000
Chhattisgarh13 hours ago

*Big breaking:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, समीक्षा बैठक में कहा जनहित के कामों में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त, पेयजल, पीएम आवास और ग्रामीण रोजगार को लेकर दिए आवश्यक निर्देश……*

Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh9 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime1 month ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*