Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:– भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम से पहले हो गया सड़क जाम, घंटो फंसा रहा स्कूल बस, राहगीर होते रहे परेशान,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा विभाग की लापरवाही नही सहेंगे, जर्जर सड़क में खटिया लेकर बैठूंगा धरने पर……….*
Published
3 years agoon
दोकड़ा,जशपुरनगर। इन दिनों जिले भर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। सड़कों की दुर्दशा को लेकर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता ही लोगों में जमकर आक्रोश बढ़ती जा रही है। सड़को में बड़े बड़े गढ्ढों उभर आए हैं, लेकिन विभाग द्वारा इस मार्ग की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहें हैं।शुक्रवार को जिले के कांसाबेल तहसील के बंदरचुवा से डोकड़ा मार्ग में पिकप वाहन गड्ढे में फंस जाने की वजह से स्कूल बस और यात्री बस घंटो तक फंसा रहा।गौरतलब है की बंदरचुवा से फरसाबहार मार्ग में नए सड़क का कार्य निर्माणधीन है, सड़क के निर्माणाधीन के दौरान मुख्य सड़क से बांसबहार से डोकड़ा मार्ग में डायवर्ट किया गया है।जिससे इस मार्ग में भारी वाहन के आवागमन से सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इस मार्ग में राहगीर अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर तय कर रहे हैं। इस सड़क की दुर्दशा को लेकर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा की इस मार्ग की जर्जर हालत को लेकर लगातार जिला के विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन उनकी उदासीनता को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा की इस सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो खटिया लेकर सड़क में धरने पर बैठ कर आंदोलन करेंगे। इस मार्ग में 10 अक्टूबर को चक्का जाम करने को लेकर कुछ दिन पूर्व ही भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांसाबेल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।