Jashpur
*पहाड़ पर बिराजे बाबा सोमेश्वर महादेव के दर्शन के लिये लगी भोर से भक्तों की कतार, क्षेत्रभर के हजारों श्रद्धालु शामिल, भूमितल से 200 फिट ऊंचाई पर बिराजे बाबा की ये हैं..मान्यताएं,होती हैं.. हर मनोकामना पूर्ण..!*
Published
5 months agoon
जशपुरनगर:-जिले के बगीचा विकासखंड से लगभग 8 किलोमीटर भितघरा के पहाड़ों पर बिराजे बाबा सोमेश्वर महादेव के दर्शन के लिये सावन के प्रथम सोमवार यानी आज भोर से ही भक्तों का रेला देखने को मिला.यहाँ दूर-दराज से हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को दूध,जल,बेलपत्र,फल,फूल आदि अर्पित कर अपनी मनोकामना की कामना की.
सोमेश्वर महादेव के मंदिर की व्यापक तैयारियां स्थानीय शिवभक्त अरविंद गुप्ता और स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा किया गया हैं. यहां आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं को विशेष ध्यान देकर सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दौरान दूर दराज से आने वाले भक्तों के पेयजल भंडारे का आयोजन किया गया है.यहां मंदिरों को भव्यता देने के लिये विशेष तौर पर सजाया गया है.
शिवभक्त अरविंद गुप्ता ने बताया कि यह मंदिर की स्थापना एक वर्ष पूर्व मार्च महीने में कई गई थी.यहाँ भगवान भोलेनाथ के साथ हनुमानजी की विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर स्थापना के बाद यहां बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना होता है.यहां मन किये गए हर कल्पना मनोकामना पूरी होती है।
उन्होंने बताया कि इस बार का सावन माह बेहद ही खास सुखद शुभ संयोग है जो सोमवार 22 जुलाई से प्रारंभ होकर पांचवें सोमवार 19 अगस्त को समापन होगा.यहां सावन मास भर पूजा अर्चना सुबह-शाम होगा.
आज जिले भर के शिवालयों में बोल बम के नारे से मंदिर गुंजयमान हैं।