Connect with us
ad

Jashpur

*ब्रेकिंग जशपुर: देवसंस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जशपुर के युवाओं को देंगे नई दिशा,व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में करेंगे शिरकत,जीवन जीने की कला,तनाव प्रबंधन,योग,आहार,नशा मुक्ति अध्यात्म समेत तमाम विषयों पर प्रभावी कार्यक्रम,अखिल विश्व गायत्री परिवार ने पुरी की तैयारी…..*

Published

on

जशपुरनगर। जशपुर जिले में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 19 से 21 अक्टूबर तक कुनकुरी में युवाओं के लिए व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या युवाओं के साथ जनमानस को संबोधित करेंगे।इस दौरान पत्थलगांव में गायत्री चेतना केंद्र की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।तीन दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में 16 वर्ष से उपर के सभी युवा भाग ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार के द्वारा डॉ चिन्मय पंड्या के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं।गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन डीआर चौहान ने बताया कि यह वर्ष शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष है, और इस पावन घड़ी में हमारे जशपुर जिला को अनायास ही अनुपम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या अपने व्यस्ततम समय में से हम परिजनों से मिलने जशपुर वनांचल क्षेत्र आ रहे हैं। आगामी 21 व 22 अक्टूबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जशपुर जिले के कुनकुरी व पत्थलगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

डॉ. पंड्या 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे कुनकुरी खेल मैदान में व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर के समापन कार्यक्रम में युवाओं के साथ जनमानस को संबोधित करेंगे जिसके बाद गायत्री प्रज्ञापीठ चेटबा कांसाबेल का दर्शन एवं शिवलिंग पूजन व उद्घाटन करेंगे।तत्पश्चात पत्थलगांव में आयोजित दीप महायज्ञ में परिजनों को सम्बोधित करेंगे और रात्रि विश्राम पत्थलगांव में करने के बाद 22 अक्टूबर को ब्रम्ह्मुहुर्त्त में अंबिकापुर रोड स्थित गायत्री चेतना केंद्र की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न कर सरगुजा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे।

कुनकुरी में युवा शिविर का आयोजन

युवा वर्ग के लिए जीवन जीने की कला के साथ जीवनोपयोगी कार्यक्रम व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन कुनकुरी जैन धर्मशाला में किया जा रहा है।यह शिविर पुर्णतः आवासीय होगा जो तीन दिनों का होगा। 19/10/2021 को 10 बजे प्रारंभ हो कर 21/10/2021 को 1:00 बजे दोपहर तक यह शिविर संचालित होगा।इस शिविर का समापन खेल मैदान कुनकुरी में एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा किया जायेगा,जिसमें आशीर्वचन देने के लिए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार के प्रतिकुलपति माननीय डॉ चिन्मय पंड्या पधार रहे हैं।जो देश विदेश में युवाओं के आइकॉन बन चुके हैं।

इस शिविर में मुख्यतः मानव जीवन की महत्ता एवं उसका सदुपयोग,जीवन जीने की कला,तनाव प्रबंधन,योग,आहार,नशा मुक्ति,धर्म एवं संस्कृति का वैज्ञानिक प्रतिपादन आदि विषय होंगे। इसका पंजीयन शुल्क मात्र पचास रुपये रखा गया है।जिसमें खाने रहने की व्यवस्था निःशुल्क होगी।जिले के युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसमें शामिल होकर युवा वर्ग बालक बालिका अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।संख्या सीमित है जल्द ही इच्छुक युवा पंजीयन करा सकते हैं।शिविर में पंजीयन के लिए इन मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 7000967724, 8319959981, 6263636775, 7047325555

पत्थलगांव में गायत्री चेतना केंद्र का उद्घाटन

आगामी 20 से 22 अक्टूबर तक पत्थलगांव में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा गायत्री चेतना केंद्र का उद्घाटन सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीआर चौहान ने बताया कि 20 अक्टूबर को पत्थलगांव में कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी वहीँ 21 अक्टूबर को सुबह 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,विभिन्न संस्कार व दीक्षा के बाद शाम को 5 बजे दीपयज्ञ में डॉ चिन्मय पंड्या शामिल होकर आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

इसी तारतम्य में 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है जिसमें गीत, नृत्य, प्रेरणा प्रद हास्य व्यंग्य, नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी।उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जशपुर द्वारा ऑनलाइन जो भी प्रतियोगिता हुई है उन समस्त प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है।

कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दौलतराम चौहान मो. 9424180307,रवि गुप्ता 9300590643,सुश्री निरंजना श्रीवास 6267500558,भूपेन्द्र भोय 8889665461,श्रीमती पार्वती चौहान 7987216891 के उक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।उक्त कार्यक्रम के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश पत्थलगांव लाया जा चुका है।उक्त आयोजन को लेकर जिले के गायत्री परिजनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*