Jashpur
*प्रधान पाठक ने कहा कोरोना ड्यूटी में हूँ, दूसरे शिक्षक मीटिंग वगैरह में बिजी रहते हैं, आधे दिन बच्चे खेले, कूदे फिर बन्द हो जा रहा स्कूल, भगवान भरोसे स्कूल के बच्चे और बंद मिला स्कूल, स्कूल संचालन में देखने को मिल रही भारी अनियमितता, अधर में बच्चों का भविष्य, लंबे अंतराल के बाद खुला स्कूल और यह हाल….*
Published
3 years agoon
अंकिरा/जशपुर। नितीश कुमार अंकिरा। जशपुर जिले में स्कूलों के संचालन में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। कोरोना काल के लंबे समय के बाद स्कूल खुलने की अनुमति मिली और लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अधर में है।
जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खण्ड के प्राथमिक शाला भूरसापारा (सुण्डरु) के विद्यालय में शनिवार को ताला लटका रहा। जब प्रधान पाठक एमनोश केरकेट्टा जी से हमनें संपर्क किया तो उहोंने बताया कि मेरा कोविड-19 मोबिलाइजर में ड्यूटी लगा है। वैक्सिंग नहीं मिलने के कारण मैं घर जा रहा हूँ कहने लगे। वहीं दूसरे शिक्षक प्रमोद देहरी शाला को बंद कर अन्यत्र घूमते नजर आए, कहना था कि विभागीय मीटिंग व अन्य कार्य में जाना पड़ता है। इधर आधे दिन बच्चे इधर उधर खेलते कूदते रहे, जिसके बाद बच्चे चले गए और स्कूल में ताला लटका मिला।जब हमनें स्कूल बन्द क्यों है यह सवाल शिक्षकों संपर्क कर किया तो शिक्षक गोल मोल जवाब देते रहे। लंबे समय के अंतराल के बाद स्कूल खुलने पर कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। स्कूलों के बाहर परिसर में बड़ी- बड़ी झाड़ियां खड़ी थीं तो अंदर कक्ष में सीट पर धूल दिखाई दी।