IMG 20240827 WA0031

*विधायक गोमती साय के प्रयास से मजदूर का पार्थिव देह सड़क मार्ग से एम्बुलेंस द्वारा हैदराबाद से ग्राम कोकियाखार पहुंचा*

 

पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के 24 वर्षीय खीरसागर पिता तुलसीराम मजदूरी करने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद गया हुआ था जहां उसकी बीते दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया उसके साथियों के द्वारा उसके निधन की सूचना परिवार वालो को दिया गया जिससे उसके परिवार मे शोक लहर छा गया । और मृतक के परिवारजन पार्थिव देह लाने की व्यवस्था मे लग गया और कोई व्यवस्था नही होने और कही से कोई मदद नहीं मिलने पर मृतक के परिजन सोमवार की सुबह पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास मुंडाडीह पहुंच कर मदद की मांग की। जिसके बाद विधायक श्रीमती साय ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद प्रशासन से बात कर मृतक के पार्थिव देह को जल्द जल्द उसके गृह ग्राम कोकियाखार भेजने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। जिसके बाद मृतक के पार्थिव देह को सड़क मार्ग से एम्बुलेंस के द्वारा हैदराबाद से भेजा गया जो मंगलवार की शाम को गृह ग्राम कोकियाखार पहुंच गया है।

-->