Chhattisgarh
*Breaking jashpur:- जिओ मोबाईल नेटवर्क के खराब सर्विस के विरुद्ध फूटा उपभोक्ताओ का गुस्सा, रिटेल आफिस का शटर बंद कर की नारेबाजी…..देखिये वीडियो!*
Published
5 months agoon
(सोनू जायसवाल की रिपोर्ट)
जशपुरनगर। निजी क्षेत्र की दूर संचार कम्पनी जिओ मोबाईल नेटवर्क की बदहाल सेवा से परेशान उपभोक्ताओ का गुस्सा बुधवार को फुट कर सड़क में आ गया। नाराज नगरवासी लामबंद हो कर बगीचा के जिओ रिटेल आफिस पहुंच गए। यहाँ संचालक से बदहाल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर नाराजगी जताते हुए,जवाब तलब किया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि जिओ का नेटवर्क काम ही नहीं करता है। ना तो मोबाईल में ठीक से बात हो पाती है और ना ही इंटरनेट का करता है। नाराज नगर वासियों ने बताया कि हर महीने 3 सौ से अधिक रूपये का रिचार्ज कराने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता है। पूरा महीना नेटवर्क खराब रहने में गुजर जाता है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है,साथ ही जरूरत के समय मोबाईल सेवा ना मिल पाने से मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ रहा है। रिटेल ऑफिस के पास एकजुट हुए लोगो ने कंपनी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए,सेवा में सुधार की मांग की। मांग पूरी ना होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी नगरवासियों ने दी है।