IMG 20240908 WA0026

*मुख्यमंत्री के बगिया निवास में गणेश पूजा की धूम, सुर संगीत से देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे…….*

जशपुर 8 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जशपुर जिले के निजी निवास बगिया में गणेश भगवान जी की भव्य पंडाल और प्रतिमा लोगों को सहज ही आकर्षित कर रही हैं। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय विधी विधान से गणपति महाराज की पूजा अर्चना कर रही है। मुख्यमंत्री के बगिया निवास में 11 दिन तक चलेगा ,विशेष पूजन ,संध्या आरती और स्वर संदेश मानस परिवार दोकड़ा द्वारा अनेक भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है।जिसमें भजनों एवं सुर संगीत से देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।

-->