IMG 20240909 WA0029 scaled

*मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साय ने पक्षाघात से पीड़ित सीआरपीएफ जवान से होलिक्रॉस हॉस्पिटल में मुलाकात कर जाना हालचाल , चिकित्सकों को जवान का बेहतर तरीके से इलाज करने के दिए निर्देश, जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की*

 

जशपुरनगर, 09 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कुनकुरी के होलिक्रॉस हॉस्पिटल जाकर पक्षाघात से पीड़ित सीआरपीएफ जवान श्री केशव नागेश्री से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ित जवान का ढ़ाढस बंधाया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
श्रीमती साय ने हॉस्पिटल के चिकित्सकों की जवान का बेहतर तरीके से इलाज करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है की सीआरपीएफ जवान श्री केशव नागेश्री वर्तमान में बगिया के सीएम हाउस में पदस्थ हैं। ड्यूटी के दौरान उन्हें लकवा का अटैक हुआ था।

-->