FB IMG 1726131203191

**मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश, कहा नहीं होगा जनता और छात्रों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त, मुख्यमंत्री विष्णु देव का निर्देश: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अनुशासन जरूरी……*

*रायपुर, 12 सितंबर 2024*: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा भाषा के संयम का उल्लंघन हुआ, तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा, यदि आपसे ऐसी गलती हुई, तो कार्यवाही मैं स्वयं करूंगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता और छात्रों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।”

इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और संयम को सर्वोपरि रखा जाए।

-->