IMG20240928072549 01

मुख्यमंत्री के निर्देश बादलखोल अभ्यारण के कलिया से जोराजाम सड़क, रांझामुड़ा पुलिया का स्थानीय प्रशासन ने मरम्मत का कार्य शुरू किया

 

जशपुरनगर 28 सितंबर 24 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने लोगों की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिया का मरम्मत कार्य शुरू किया है। आपको बता दें की जशपुर में बीते 48 घंटे से लगातार मूसलाधार वारिस की वहज से पुलिया बह है । जिससे लोगो का आवागमन ठप हो गया था, स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान में लिया और विभागीय अधिकारियों ने बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र के कलिया से जोराजाम सड़क पर रांझामुड़ा नाला में बने पुलिया का मरम्मत कार्य चालू कर दिया गया है।

 

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री काआभार व्यक्त किया…*

-->