Chhattisgarh
*महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का चुनाव संपन्न, गणेश यादव बने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष, इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई…….*
Published
1 month agoon
जशपुरनगर। महाकुल यादव समाज सेवा समिति का चुनाव संपन्न हुआ ,गणेश यादव को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है,वहीं समाज में कई लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।गौरतलब है की आज बुधवार को हुए कांसाबेल सनातन धर्मशाला में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपील निराकरण दिनांक 30.8.2024 के आदेश अनुसार कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं रायपुर के पत्र दिनांक 24 .06 .2022 द्वारा निर्देशित पंजीकृत नियमावली की कंडिका 12 में दर्शित पदों के अनुरूप निर्माण कर्ता सदस्यों व प्रदेश के वरिष्ठ समाज सेवियों की उपस्थिति में निर्माणकर्ता सदस्यों की बैठक 22.09.2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार चुनाव प्रभारी श्री परमेश्वर यादव बगीचा एवं प्रदीप यादव कुनकुरी के द्वारा आज दिनांक 09 /10/2024 को नियत समय अनुसार नियमानुसार चुनाव की कार्रवाई की गई । जिसमें 29 निर्माणकर्ता सदस्यों में से 20 सदस्य उपस्थित रहे ,और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर निर्विरोध महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का निर्वाचन संपन्न कराया गया।प्रदेश समाज में प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु श्री गणेश यादव ग्राम सेदरीमुंडा कुनकुरी का प्रस्ताव श्री पवित्र मोहन बेहरा ग्राम घरजियाबाथान पत्थलगांव द्वारा किया गया ,जिसका समर्थन श्री थबीरो राम यादव लैलूंगा के द्वारा किया गया ,वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु श्री भगवानों राम यादव ग्राम लोटा बगीचा का प्रस्ताव श्री थविरो राम यादव ग्राम लैलूंगा के द्वारा किया गया ।जिसका समर्थन श्री हरिहर यादव अंबिकापुर के द्वारा समर्थन किया गया। सचिव पद हेतु श्री मोहन यादव अधिवक्ता पत्थलगांव का प्रस्ताव श्री नरेश यादव कंडोरा के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री रवि यादव बिलासपुर के द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री ललित यादव ग्राम मुड़ापारा तहसील लैलूंगा का प्रस्ताव श्री उपेंद्र यादव ग्राम कलिबा कुनकुरी द्वारा किया गया। जिसका समर्थन श्री विशेश्वर यादव ग्राम खटंगा तहसील दुलदुला के द्वारा किया गया ।तथा संयुक्त सचिव पद हेतु श्री हीराधर यादव ग्राम पसेना तहसील लुण्ड्रा का प्रस्ताव श्री दुर्योधन यादव ग्राम कोतबा द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री ललित यादव ग्राम मुड़ापारा तहसील लैलूंगा के द्वारा किया गया। सदस्य हेतु विशेश्वर यादव ग्राम खटंगा तहसील दुलदुला का प्रस्ताव श्री हरिहर यादव ग्राम गोधनपुर अंबिकापुर के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री लोकनाथ यादव ग्राम खंताडाड तहसील बगीचा के द्वारा किया गया।वहीं समाज के सदस्य हेतु श्री नरेश यादव ग्राम कंडोरा तहसील कुनकुरी का प्रस्ताव श्री रवि यादव कुदमुरा बिलासपुर के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री भवानी शंकर खूंटिया गोलाबुडा तहसील धर्मजयगढ़ के द्वारा किया गया ।आज के चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे जिन्होंने सर्वसम्मति से समर्थन किया।इस प्रकार निर्वाचन के सभी पद निर्विरोध चुने गए ।इस मौके पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश यादव ने समाज के सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा की समाज के हित में अनेक कार्य करने का संकल्प लिया है। अपने एक बयान में उन्होंने समाज की भलाई और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। गणेश यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वह पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुल समाज के हर सदस्य की प्रगति के लिए वह हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे और समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम और योजनाएँ चलाई जाएँगी, जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके। गणेश यादव के इस आश्वासन से महाकुल समाज के लोगों में नई उम्मीद जगी है और वे भविष्य में समाज की तरक्की के लिए उनकी योजनाओं को लेकर आशान्वित हैं।इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की। गणेश यादव के इस भरोसे ने महाकुल समाज के लोगों के दिलों में विश्वास की एक नई किरण जगाई है।