Chhattisgarh
*नौ दिवसीय बाल वैदिक व आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समग्र ब्राह्मण परिषद् रायगढ़ के द्वारा किया गया, समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा आयोजित बाल संस्कार कार्यक्रम संपन्न*
Published
3 years agoon
रायगढ़। नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ग्राम चंदली( बालपुर ) एवँ जेवरा (रायगढ़) सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के ब्राह्मण बालकों के लिए नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर नवम् दिन तक नौ दिवसीय बाल वैदिक व आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समग्र ब्राह्मण परिषद् रायगढ़ के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सनातन धर्म के प्रति उनको जागरूक करने तथा उसका महत्व समझाने के उद्देश्य से वैदिक ज्ञान कराने व उनमें बाल संस्कार डालने हेतु संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया । जिसमें प्रथम दिवस को बच्चों को यज्ञोपवीत का महत्व व उसको धारण करने का कारण, विधि आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । द्वितीय व तृतीय दिवस में नव दुर्गा के नव रूपों का उल्लेख, हर रूप का आध्यात्मिक दृष्टि से महत्व तथा पूजन विधि की जानकारी, चतुर्थ व पंचम दिवस को सनातन धर्म में उल्लेखित वेदों, पुराणों, उपनिषदों का वर्णन व व्याख्या की गई । छठवें दिन वैदिक मंत्रोच्चार, जाप,तप, व्रत आदि करने का क्या फल मिलता है उसकी जानकारी । सातवें दिवस गुरू का महत्व, गुरूपुजन, गुरूदीक्षा की संक्षिप्त जानकारी दी गई । आठवें दिवस रामचरित मानस, गीतोपदेश की जानकारी तथा इनका व्यक्तियों के जीवन में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया । नौवें दिवस दुर्गाशप्तशति का पाठ तथा समस्त बाल प्रशिक्षुओं को विष्णुपुराण रामचरित मानस, पवित्र ग्रथों का महत्व बताते हुए उनका वितरण किया गया । पूजध, हवन के व ब्राह्मण भोजन के साथ ही विधिवत् प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ गणाधीश गणेश जी व मातारानी के पूजन वंदन के साथ किया गया । तत्पश्चात पं. द्वय गौरमणि नंदे जी व रंजन मिश्रा जी के मुखारविंद से महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र का पाठ करते हुए अत्यंत सरल व सुबोध भाषा में बाल प्रशिक्षुओं को वैदिक धर्म , सनातन संस्कृति,व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया । नौ दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंदली, जेवरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के ब्राह्मण बालकों ने, जिसमें आदित्य नंदे, प्रणय पाठक, मलय नंदे, अरूणांश,पांडेय, कौस्तुभ दुबे, समीर पंडा, अचल दुबे, स्वयम् शर्मा, चंचलेश उपाध्याय, सक्षम नंदे, नवल दुबे, विमलेश पाठक आदि ने प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु संगठन की संस्थापक सदस्या भाग्यश्री शर्मा व संगठन सदस्यों सहित समस्त प्रशिक्षुओं के परिजनों ने भी भरपूर सहयोग किया । उन सबकी सहभागिता के लिए हम हृदय से उनकी भूरि, भूरि प्रशंसा करते हैं तथा सभी को साधुवाद ज्ञापित करते हैं।