IMG 20241207 WA0007 1024x515 1

*big breaking:– आधी रात एक साथ आ धमका 35 हाथियों का दल , गांव में मची अफरा तफरी, इस गांव के अगल बगल के लोग हो जाइए सावधान……….*

जशपूरनगर।जिले में हाथियों का झुंड कई इलाकों में विचरण करने की खबर मिल रही है,लेकिन बीती रात को एक साथ 35 हाथियों दल पहुंचने की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गई है।वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को करीबन 1 बजे कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाईकेला इलाके के कूदराझरिया जंगल की ओर जाते हुए 35 हाथियों का दल देखा गया है,हाथियों का दल आने की खबर पर क्षेत्र के लोग दहशत में रात भर रहे।वहीं वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर नजर बनाई हुई है।रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि 35 दल का हाथी सरगुजा की ओर से आ गई है,ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।बताया जा रहा है कि हाथियों द्वारा साजा पानी में कुछ घरों को नुकसान किया है साथ ही,खेतों में लगे धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया है,क्षति का आंकलन करने के बाद मुआवजा प्रकरण बनाया जाएगा।

-->