Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*EASEMYTRIP पर्यटन वेबसाइट में शामिल जशपुर पहला जिला, मुख्यमंत्री की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम, पर्यटन का केन्द्र बना जशपुर, बेवसाइट के माध्यम आनलाइन बुकिंग किया जा सकता है..*

Published

on

InShot 20241208 152551597

जशपुर 8 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। और उसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। जशपुर जिले का नाम www.easemytrip.comमें शामिल हो गया है। जशपुर पहला जिला बन गया है। हरी भरी वादियों को घूमने के लिए पर्यटन प्रेमी इस वेबसाइट साइट का उपयोग कर सकते हैं। साइट के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई है। जशपुर आने के लिए सड़क माध्यम है। इसके लिए नजदीक का राजधानी रांची से हवाई यात्रा या ट्रेन के माध्यम से यात्रा की जा सकती है । तत्पश्चात रांची से जशपुर आने के लिए बस की सुविधा रहती है । या प्राइवेट टेक्सी या स्वयं के वाहन से भी जशपुर पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार उड़ीसा मार्ग से झारसुगुड़ा से भी आसानी से जशपुर पहुंचा जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है। पर्यटन के लिए जशपुर, जहां रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का संगम है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित, यह छिपा हुआ रत्न शहरी जीवन शैली से और भागदौड़ की जिंदगी से सुकून का अहसास दिलाता है। प्रकृति को नजदीक से जानने के लिए एक आदर्श स्थान है। चाहे वह हरे-भरे चाय बागानों हो , रॉक क्लाइम्बिंग के रोमांच को अपनाना हो, या अपने आदिवासी समुदायों की जीवंत परंपराओं में खुद को नजदीक से जानना हो, जशपुर हर यात्री के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। अपने मनमोहक परिदृश्य, ठंडी जलवायु और आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज रहन सहन खान पान पारंपरिक व्यंजन और आत्मीयता से समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ, जशपुर एक कायाकल्प का वादा करता है जो आपकी यात्रा के बाद लंबे समय तक आपके साथ रहता है।

जशपुर पहुंचने का हवाई मार्ग या ट्रेन मार्ग से रांची पहुंचा जा सकता है। रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे के बाहर जशपुर पहुंचने के लिए आसानी से वाहन मिल जाएगी।
जशपुर में रूकने के लिए एक सुंदर और आकर्षक सुविधा युक्त सरना एथनिक रिज़ॉर्ट है जहां रूका जा सकता है। इसके आलावा छोटे होटल की भी सुविधा मिल जाएगी। जशपुर में स्थानीय आदिवासी समूह द्वारा आत्मीय स्वागत रात्रि अलाव में परिचय सत्र, उसके बाद स्थानीय भोजन , स्थानीय प्रशिक्षक द्वारा योग और ध्यान सत्र , स्थानीय घर का दौरा, स्थानीय भोजन और पत्तों के बर्तन बनाने के बारे में जानें, स्थानीय आदिवासी घर में दोपहर का भोजन, आदिवासी नृत्य सत्र. बॉन फायर के साथ नाइट लाइट संगीत साइलेंट जंगल वॉक के बाद नाश्ता और चाय , फार्म वॉक आदि के साथ दर्शनीय स्थलों की यात्रा, अलाव के साथ स्टार गेजिंग सत्र के लिए देशदेखा तक शाम की ड्राइव और साइट पर भोजन परोसा जाएगा। रिज़ॉर्ट के लिए वापस आ जाएं नाश्ते के बाद वापस रांची हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाए
उल्लेखनीय है कि जशपुर में घूमने के लिए पर्यटन स्थल में दमेरा, देश देखा, चाय बगान ,सोगडा आश्रम, रानीदाह , बगीचा विकास खंड में कैलाश गुफा, खुडिया रानी,राजपुरी ,दनगरी ,मकरभंजा , कुनकुरी विकास खंड में एशिया का सबसे दूसरा बड़ा चर्च, मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग, मयाली नेचर कैम्प, आदि बहुत सारे पर्यटन स्थल का आनंद लिया जा सकता है। एक बार जशपुर जरुर आए प्रकृति की गोद में बसा जशपुर का आनंद उठाएं।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20250406 WA0051
Jashpur3 hours ago

*श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे………*

IMG20250406132145
Jashpur10 hours ago

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में मिला शव,जिसने भी देखा हो गया हैरान,हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस,जानिए क्या है पूरा मामला………???*

IMG 20250405 WA0023
Chhattisgarh1 day ago

*जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में बनेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल 35.53 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शिलान्यास…*

Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh8 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime5 days ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*