Jashpur
*big breaking:- ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी के मामले विधायक रायमुनि के खिलाफ धारा 196,299 और 302 के तहत अपराध दर्ज, ईसाई समाज के परिवाद पर न्यायलय ने दर्ज किया अपराध…*
Published
4 weeks agoon
*जशपुरनगर। ईसा मसीह पर विवादित मामले में जिला न्यायलय में दर्ज परिवाद की सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौहान ने जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध बीएनएस की धारा 196,299 और 302 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना बीते साल 1 सितंबर को आस्ता थाना क्षेत्र के ढेगनी गांव में हुई थी। इस गांव में भुईहर समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण के दौरान विवादित टिप्पणी करने का आरोप विधायक रायमुनि पर मतांतरित लगा रहे हैँ। उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान विधायक ने ईसा महीह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर ईसा मसीह अगर मरने के बाद जीवित हो सकते हैँ तो मतांतरितो को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है? इस बयान को ईसा मसीह का अपमान बताते हुए मतांतरितो ने जिले के सभी थाना और चौकी में विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के बाद,विधायक के भाषण में कोई विवादित ना पाए जाने के आधार पर फैना काट कर आवेदको को न्यायलय जाने की सलाह दी थी। इस पर ढेगनी निवासी हेरमोन कुजूर पिता मार्टिन कुजूर ने 10 दिसंबर 2024 को जिला न्यायलय में परिवाद दायर किया था। सुनवाई के दौरान परिवादी के अधिवक्ता विष्णु कुलदीप ने 6 प्रत्यक्षदर्शियो का बयान दर्ज कराने के साथ वीडियो की सीडी न्यायलय के सामने प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद न्यायाधीश अनिल चौहान ने परिवादी हैरमोन के आरोप को सुनवाई योग्य मानते विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए 10 जनवरी को न्यायलय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
You may like
*बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित : बीजेपी मण्डल अध्यक्ष….*
*घोटाला और भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना, कांग्रेसियों को चुनाव में याद आ रहा विकास, पराजय सामने देख भ्रम फैला रहे हैँ कांग्रेसी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता कांग्रेस पर जम कर बरसे…….*
*नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल 26 किलो गांजा किया जप्त, दस दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में पकड़ा था एक क्विंटल गांजा*
*बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मां शारदा धाम पहुंचे, धाम स्थित सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की*
Big breaking:- दो शिक्षकों को नोटिस, दो निलंबित, गुणवत्ताहीन शिक्षा के मामले में कार्रवाई
*बाबा भगवान राम ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी…*