*आदर्श आचार संहिता लागू होने पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम किया गया स्थगित*

जशपुरनगर, 21 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 20.01.2025 को नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता के परिपालन में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रोजाना लगने वाली जनदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कैंप कार्यालय में रोजाना लगने वाला जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आचार संहिता अप्रभावशाली होने पर जनदर्शन का कार्यक्रम पुनः शुरू किया जाएगा।

-->