Election
*माता-पिता के बाद अब पुत्र संभालेंगे खुड़िया क्षेत्र की कमान!युवा नेता राकेश गुप्ता ने बीडीसी के लिए किया है नामांकन दाखिल,कई आंदोलनों व संघर्षों में रही है सक्रिय भूमिका, पढ़िए चुनाव मैदान में उतरने की आखिर क्या है वजह…*
Published
1 month agoon

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के खुड़िया सन्ना क्षेत्र से खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि खुड़िया क्षेत्र के माटी पुत्र कहे जाने वाले राजू गुप्ता परिवार के बड़े पुत्र होनहार समाज सेवी राकेश गुप्ता भी इस पंचायती चुनावी मैदान में पहली बार उतारे गए हैं।जहां समाज सेवी राकेश गुप्ता ने बगीचा जनपद पंचायत के खुड़िया क्षेत्र कहे जाने वाला खुड़िया की राजधानी हर्राडीपा, कोदोपारा,नन्हेसर, खेड़ार ग्राम पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से जनपद सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया है।राकेश गुप्ता के नामांकन दाखिल करने के बाद खुड़िया क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और गांव गांव के महिला,पुरुष,युवा,बुजुर्ग,किसान,मजदूर सभी अपने अपने अपने ढंग से राकेश गुप्ता को जिताने के लिए मदद करते देखे जा रहे हैं।गांव के महिलाएं युवा तो गीत के माध्यम से भी राकेश गुप्ता को जिताने की अपील कर रहे हैं। इसी सीट में बीते समय राकेश गुप्ता के पिता जनपद सदस्य चुने गए थे उसके बाद उनकी माता भी इसी सीट से चुनाव जीते थे और अब पुत्र भी इसी सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।सबसे खास बात यह भी है कि राकेश गुप्ता के पूर्वजों का खेत मकान बड़ी सभी हर्राडीपा गांव में ही है।
आपको बता दें कि समाज सेवी राकेश गुप्ता खुड़िया क्षेत्र के माटी पुत्र कहे जाने वाले राजू गुप्ता के बड़े पुत्र हैं।जो बीते 11 वर्षों से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रूप से कार्य करते आए हैं।राजू गुप्ता और परिवार के लोगों का क्षेत्र में हिंदुत्व वादी छवि है जो हमेशा समाज धर्म के साथ एक पैर में खड़े देखे जाते हैं।यह परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,वनवासी कल्याण आश्रम,जनजाति सुरक्षा मंच,विश्वहिंदू परिषद जैसे हिंदुत्ववादी संगठन से सीधा जुड़ा हुआ है।यह भी बता दें कि राकेश गुप्ता के पिता जी राजू गुप्ता जशपुर की राजनीति में स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव एवं गणेश राम भगत जैसे हिंदुत्ववादी नेताओं के साथ कंधे से कंधे मिला कर चलते देखे गए हैं।वहीं राकेश गुप्ता ने कम उम्र में खुड़िया क्षेत्र में ऐसे कई आन्दोलन करके जिले भर में अपना नाम भी कमा चुके हैं।जैसे राकेश गुप्ता सन्ना को ब्लॉक बनाओ रैली आंदोलन में अहम भूमिका निभाया है जिसके बाद तहसील कार्यालय आखिर कार सन्ना खुड़िया क्षेत्र में हो ही गया।सन्ना क्षेत्र में स्टेट बैंक खोलने हेतु आंदोलन, सन्ना में महाविद्यालय खोलने हेतु प्रयास, सन्ना स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करके MBBS डॉक्टर की पोस्टिंग करने एवं मरीजों के रहने खाने का व्यवस्था के लिए मांग करने के अलावा सन्ना खुड़िया क्षेत्र में जियो नेटवर्क चालू कराने 9 दिवस का धरना प्रदर्शन करना,खुड़िया क्षेत्र के किसान मजदूर का मजदूरी भुगतान कराने,अनाप अनाप बिजली बिल आने पर आंदोलन, पहाड़ी कोरवाओं का जमीन घोटाला पर आंदोलन,सन्ना-जशपुर मुख्य मार्ग बनाने हेतु आंदोलन, कोरोना काल में गांव गांव जा कर पिछड़े लोगों को राशन कपड़ा दिलाना में जैसे अनेकों समाज सेवा का कार्य करते देखा गया है।वहीं राकेश गुप्ता लगभग 10 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य किये हैं।राकेश गुप्ता आए दिन खुड़िया क्षेत्र के अस्तित्व बचाने रक्षा सुरक्षा की मांग करते देखे जाते हैं।थाना-पुलिस,कोर्ट-कचहरी,अस्पताल, बैंक,में ग्रामीणों को हो रहे परेशानी पर सामने आ कर साथ देते भी दिखते हैं।वहीं ऐसेही खुड़िया क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं के लिए भी निरंतर संघर्षरत रहते हैं।यही कारण है कि राकेश गुप्ता को क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने जनपद सदस्य (बीडीसी) हेतु फार्म भरवाया गया है और जमकर जनसमर्थन मिलता भी दिख रहा है।

You may like
ad

a


*शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला शक्ति ने दिखाया आध्यात्म, संस्कार और मस्ती का मेल,श्रीबालाजी मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो….*
*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन शिविर में अनुपस्थित रहने व पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर दी गई है नोटिस..*

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश,जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
