Connect with us

Slide 1
Slide 2

Chhattisgarh

*breaking news:- प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने तीन निजी मेडिकल कॉलेजों पर लगाया जुर्माना, ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल एवं मेस के नाम पर छात्रों से अत्यधिक राशि लिये जाने की शिकायत, छात्रों से ली गई अधिक राशि एक माह के भीतर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित छात्रों के खाते में जमा करने के निर्देश, तीनों कॉलेजों पर लगाया 10-10 लाख रूपये का जुर्माना..*

Published

on

IMG 20210604 WA0210

रायपुर, 3 अप्रैल 2025/ प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों से ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल और मेस के नाम पर अधिक राशि लिए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर इन मेडिकल कॉलेजों पर 10-10 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। छात्रों से ली गई अधिक राशि एक माह के भीतर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित छात्रों को लौटाने के निर्देश दिए हैं।
प्रवेश तथा फीस नियामक समिति के अध्यक्ष जस्टिस (सेनि.) श्री प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, जुनवानी, भिलाई (छ.ग.), श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल र्साइंस, मोवा, रायपुर (छ.ग.) एवं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, भानसोज, ग्राम-गोढ़ी, रायपुर (छ.ग.) में एम.बी.बी.एस., एम.डी. एम.एस. पाठ्यक्रमों के संचालन में ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल एवं मेस के नाम पर अत्यधिक राशि प्रत्येक छात्र से लिये जाने की शिकायतों को जांच में सही पाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों को जुर्माने की राशि शासन के पक्ष में एक माह के भीतर जमा करने को कहा गया है। यदि एक माह के भीतर राशि जमा न की जाए तो शासन को तीनों ही मेडिकल कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की अनुशंसा भी की गई है।
जस्टिस श्री शास्त्री ने बताया कि इन तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा छात्रों से अत्यधिक राशि लेने की बहुत सी शिकायतें प्राप्त होने पर समिति द्वारा संबंधित तीनों मेडिकल कॉलेजों को सुनवाई का पूर्ण अवसर देकर और उनसे खाते के विवरण आदि की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् समिति ने यह पाया कि तीनों ही कॉलेज ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल एवं मेस के लिये जिसे वे केवल ‘न लाभ-न हानि’ के रूप में ही संचालित कर सकते हैं अर्थात् वास्तविक खर्च को ही लेने की अधिकारिता उन्हें हैं, लेकिन उनकी ओर से मनमानी राशि छात्रों से ली जा रही है।
जांच में निम्नानुसार तथ्य पाये गए – श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस जुनवानी भिलाई द्वारा ट्रांसपोर्टेशन मद में 2.50 लाख रूपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 4,635 रूपए है। इसी तरह हॉस्टल मद में 2.46 लाख रूपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 53,337 रूपए है। मेस चार्ज के रूप में 56,700 रूपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 51,015 रूपए है। इस तरह छात्र से 4,43,713 रूपए अधिक राशि ली जा रही हैं।
इसी तरह श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस मोवा रायपुर द्वारा तीनों मद में 5.50 लाख रूपए राशि ली जा रही है, जबकि ट्रांसपोर्टेशन मद में वास्तविक राशि 13,719 रूपए, वास्तविक राशि 50,583 रूपए तथा मेस चार्ज की वास्तविक राशि 27,476 रूपए है। इस प्रकार 4,58,222 रूपए अधिक राशि छात्रों से ली जा रही है।
इसी तरह रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल र्साइंंस भानसोज, ग्राम गोढ़ी रायपुर द्वारा तीनों मद में 5.50 लाख रूपए की राशि ली जा रही है, जबकि ट्रांसपोर्टेशन मद में वास्तविक राशि 13,384 रूपए, वास्तविक राशि 37,748 रूपए तथा मेस चार्ज की वास्तविक राशि 45,275 रूपए है। इस प्रकार 4,53,593 रूपए अधिक राशि छात्रों से ली जा रही है।
उपरोक्त आधार पर तीनों मेडिकल कॉलेजों को छात्रों से ली गई अधिक राशि को एक माह के भीतर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित छात्रों के खाते में जमा करने एवं तीनों ही कॉलेजों पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना भी आरोपित किया गया है, जो शासन के पक्ष में एक माह के भीतर जमा किया जाए। यदि एक माह के भीतर राशि जमा नहीं की जाएगी, तो शासन को तीनों ही मेडिकल कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की अनुशंसा भी की गई है।
1743688109 76abdd1417b35d3a499f
1743688127 e94a801e86ff7c4c79fe

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20250412 WA0001
Chhattisgarh12 hours ago

*छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव सम्पन्न,बालोद के तोमन साहू बने रेडक्रॉस के चेयरमैन,तो जशपुर से रुपेश पाणिग्राही बने वाइस चेयरमैन..!*

InShot 20250411 171110135
Jashpur1 day ago

*Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना ग्रस्त, मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी, उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुची पुलिस, 108 वाहन की मदद से घायलों उपचार के लिए किया गया रिफर..!*

InShot 20250411 080724111
Jashpur1 day ago

*कल्याण आश्रम के बैनर तले सन्ना में धूम धाम से मनाया गया सरहुल सरना पूजा, हजारों की संख्या में पहुंचे वनवासी, सरहुल सरना में जनपद सदस्य के अनुशंसा पर जनपद निधि मद से निर्मित स्व.जगदेव राम उरांव सांस्कृतिक मंच का भी हुआ लोकार्पण.!!*

Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh8 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime2 weeks ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*