*Impact of ground zero news-Video:- बगीचा विकास खंड के कलिया से मैना मार्ग का मरम्मत कार्य आज से शुरू हो गया है, प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या पर तत्काल लिया संज्ञान, खुद बना रहे थे सड़क, अब प्रशासन की पहल से जेसीबी भी लगी, ग्रामीणों ने किया प्रशासन का आभार……*

जशपुरनगर।जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कलिया से सन्ना जाने वाले मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीण त्रस्त हो चुके थे। पथरीली सड़क पर ग्रामीणों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था और इसी मार्ग से होकर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जरूरत के सामग्री लेने के लिए पास के बड़े गांव जाया करते थे। समस्या के निजात नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने स्वयं पसीना बहाना शुरू किया। जब यह खबर प्रशासन को मिली तो जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त सड़क के मरम्मत व चलने योग्य बनाने हेतु बेहतर तरीके से काम प्रारंभ कर दिया गया है। आज प्रशासनिक अमला जमीनी स्तर पर सक्रिय दिखा और जेसीबी मशीन सहित अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों के साथ सड़क का बेहतर आवागमन योग्य निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह है और ग्रामीण इस बात को लेकर खुश हैं कि आसानी से स्वास्थ्य केंद्र सहित नगरीय क्षेत्रों में आवागमन कर सकेंगे। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ आभार प्रकट किया है। वही ग्राउंड जीरो के द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने पर भी ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया।

-->