जशपुरनगर : बगीचा थाना क्षेत्र के बुटूंगा में युवती की हत्या का मामले को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने मृतिका प्रतिमा बाई के पोस्टमार्टम में लापरवाही बरतने वाले बीएमओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई ना किए जाने पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखें पत्र में उपाध्यक्ष गुप्ता ने हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले में पोस्टमार्टम में हत्या को आत्महत्या बताना किसी चूक का नहीं अपितु जानबूझ कर या सोच समझ कर किया गया कार्य है। उपाध्यक्ष ने सीएम को बताया है कि इस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा को कारण बताओ नोटिस थमाया है।लेकिन इसके बाद अब तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले की गंभीरता से जांच कर पोस्टमार्टम में लापरवाही करने वाले बीएमओ डॉ लकड़ा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह मामला सिर्फ एक बेटी प्रतिमा भगत का नहीं है। बल्कि जिले की सभी बेटियों की सुरक्षा और न्याय से जुड़ा हुआ है। डॉ लकड़ा के गलत पीएम रिपोर्ट का सीधा लाभ हत्यारे को मिल रहा था। लेकिन एसएसपी शशि मोहन सिंह और पुलिस प्रशासन ने मामले की गहराई से जाँच करके आरोपित प्रमोद राम को जेल भेज दिया है। अरविंद गुप्ता ने बीएमओ डॉ लकड़ा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिचित करने का आग्रह सीएम साय से किया है।
