IMG 20250606 WA0008

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल ,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत कुनकुरी में नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु दर की दी गई सहमति,*

जशपुरनगर, 10 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के शैक्षणिक विकास के लिए नालंदा परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत कुनकुरी में नालंदा परिसर में निर्माण कार्य हेतु दर की सहमति संबंधी पत्र जारी किया गया है।
इसके अनुसार छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1956 के अंतर्गत (मेयर इन कौंसिल/प्रेसिडेंट इन कौर्सिल कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियाँ एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 5 के उप नियम (2) के अंतर्गत नगर नगर पंचायत कुनकुरी में नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के निविदा समिति की बैठक दिनांक 16.05.2025 में की गई।
इसके अनुशंसा अनुसार निविदा में मेसर्स श्रद्धा कंस्ट्रक्शन बिलासपुर से प्राप्त नेगोशिएटेड दर 7.92 प्रतिशत अधिक एस.ओ. आर. एवं उस पर होने वाले व्यय राशि रू. 4,71,75,069.00 (रूपये चार करोड़ एकहत्तर लाख पचहत्तर हजार उनहत्तर मात्र) की निविदा से संबंधित समस्त प्रासंगिक नियमों के पालन करने की शर्त पर सहमति दी जाती है।
IMG 20250610 WA0013

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->