IMG 20250719 WA0011

*बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही,एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने क्राईम मीटिंग लेकर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के दिये निर्देश,*

जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस कार्यालय जशपुर में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को गंभीरतापूर्वक कार्य कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। वर्ष 2025 एवं इसके पूर्व के सभी लंबित अपराधों को विशेष रूची लेकर निराकरण करने हेतु कहा गया। बैठक में पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानों के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की एवं जहाँ कंप्लायंस शेष है वहां अविलम्ब कंप्लायंस के निर्देश दिए साथ ही वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी निर्देशों को सभी थाना, चौकी एवं रक्षित केंद्र प्रभारी द्वारा गणना में सुनाने के निर्देश दिए है।
➡️मीटिंग में एसएसपी द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को बच्चों को नशे का सामान उपलब्ध कराने/विक्रय करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये। बच्चों को दुकान से मिलने वाला नशीला पदार्थ डेंट्राईट, सुलेषन इत्यादि उपलब्ध कराने वाले दुकान संचालकों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिले के गौ-तस्करी, अवैध कारोबार, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा इत्यादि पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये गये।
➡️जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाये रखने में राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों एवं अन्य अधि./कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। रात्रि गष्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। गांजा प्रकरणों की विवेचना में इंड टू इंड विवेचना कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
➡️विगत दिनों पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अवैध प्रवासी/घुसपैठियों के संबंध में टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया गया है, इस पर सूचना मिलने पर तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ वैधानिक कार्यवाही करने के दिये निर्देश दिया गया है।
➡️लंबित पासपार्ट, चरित्र सत्यापन, सायबर टीप लाईन, सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में जिला पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे, उन्हें भी अपने अपने शाखा के कार्यों को पेंडिंग नहीं रखकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। यातायात शाखा को ड्रंक एंड ड्राईव, दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाले वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
➡️थाना/चौकी क्षेत्र में गष्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गष्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्राॅड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवष्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें। थाना में कर्मचारियों का रोटेषन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देषित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।

*राजपत्रित अधिकारी नियमित थाना/चौकी विजिट करें।*
➡️क्राइम मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी हफ्ते मे कम से कम एक बार अपने अधिकार क्षेत्र के किसी एक थाना/चौकी मे विजिट जरूर करें तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण करें, साथ ही निर्देश दिए कि प्रत्येक आरक्षक अपने-अपने बीट की कानून व्यवस्था एवं अपराध की जानकारी रखे एवं समय-समय पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक स्वयं गणना लेंगे साथ ही शिकायत के सम्बन्ध मे कोई भी व्यक्ति थाना/चौकी से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो, साथ ही विभिन्न घटित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर और उसके निवास पर जाकर नियमित चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च, कांबिंग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे विजिबल पुलिसिंग के लिए निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े।
➡️बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्री दिलीप कोसले, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव श्री ध्रुवेश जायसवाल, श्रीमती मंजूलता बाज उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती आशा तिर्की उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->