जशपुरनगर। खेल के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहन देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से चंदागढ़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को युवाओं के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।फाइनल मुकाबला लुडेग और खजरी टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। खजरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 49 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लुडेग की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी।विजेता टीम लुडेग को ₹20,000 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता खजरी टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि सालिक साय जी ने कहा —ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करती हैं। खेलों से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।”इस अवसर पर मंच पर मंडल अध्यक्ष श्री विशाल अग्रवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री रोशन प्रताप सिंह, चंद्रपुर सरपंच श्रीमती नंदनी पैंकरा, सूरजगढ़ सरपंच श्रीमती सरस्वती पैंकरा, सरपंच श्रीमती शशिकांता पैंकरा, तांमता सरपंच श्रीमती शीता बाज, एवं चंदागढ़ उपसरपंच श्री रामप्रसाद चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे दिन दर्शक खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गूंज से मैदान को जीवंत बनाए रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और खेल के प्रति रुचि देखने को मिली।
