कोतबा:- धर्मनगरी कोतबा के समाजसेवी और प्रतिष्टित नागरिक मोहनलाल अग्रवाल ने बुधवार दोपहर 2 बजे के दरम्यान कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों,महिलाओं व जरूरतमंद लोगों को कम्बल,और फल वितरण किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये. यहां पहुँचे लोगों को श्री अग्रवाल के द्वारा अपने पिता के नाम से बनाये गये धर्मशाला सेठ गोविंद राम अग्रवाल पर यह आयोजन किया गया था.यहां सभी एकत्रित लोगों को पहले नास्ता पानी प्रबंध किया गया.जिससे उनके चेहरे से खुशियां उभर आई।
यहां शामिल 500 सौ से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण और महिलाओं ने दानदाता मोहनलाल अग्रवाल की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि वे लंबे समय से कोतबा से दुर रायगढ़ में सपरिवार निवास करते है.और इतने अंतराल के बाद भी यहाँ के लोगों के प्रति उनकी आघात प्रेम उनकी उदार भावना को जागृत करती है.जरूरतमंद लोगों कंबल पाकर श्री अग्रवाल की खूब प्रशंसा करते हुये उनके सुखद जीवन की कामना की।
विदित हो कि पिछले 10 वर्षों से अधिक समय वे कोतबा से रायगढ़ में रहकर निवास करते है लेकिन ठंड के दस्तक के पूर्व वे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने परिवार के साथ कोतबा क्षेत्र के ग्रामीण जरूरतमंद लोगों को पसेवाभाव से ठंड के मौषम आते ही गर्म कपड़े वितरण करने पहुंच जाते हैं।
जरूरतमंदों को मदद देने के लिए सप्ताह भर पूर्व क्षेत्र के कोतबा नगर पंचायत के 15 वार्डो सहित आसपास के ग्राम बुलडेगा के बिरहोर मौहल्ले सहित तेलाइन,गोलियागढ़,पतराटोली, मधुबन, बनगांव,पटवारजोर सहित अन्य पंचायतों में मुनादी कराई जाती है। जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रभर के बुजुर्ग महिला पुरुष व जरूरतमंद लोग शामिल होते है।
और बुजुर्गो को सम्मानित कर उन्हें सेवाभाव से कंबल वितरित करते है।मोहन लाल अग्रवाल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बुजूर्गों को कंबल सहित खादय सामग्री वितरित किया गया। ठिठुरते ठंड में नए कंबल पाकर वृद्धजन खुश हो गए। सेठ गोविंद राम धर्मशाला में आयोजीत इस सराहनीय आयोजन की प्रसंसा चहुओर की जा रही है ।इस अवसर पर समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष सर्दी प्रारंभ हुआ है.जिससे पूर्व ही क्षेत्र में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल के मोहताज हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी मोहन लाल अग्रवाल भाई देवकी नंदन अग्रवाल,पुत्र मनीष अग्रवाल,सागर अग्रवाल,बारू राम पटेल,नवरंग अग्रवाल,कोतबा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष किरोड़ी अग्रवाल,ललित अग्रवाल,दीनदयाल अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,सुमित शर्मा,महेश अग्रवाल,सुनील शर्मा,दिलीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व अन्य लोग शामिल हुये
समाजसेवी व दाह संस्कार जैसे पवित्र कार्यों में वाली में निशुल्क लकड़ी बांटकर अपनी भागीदारी निभाने वाली नगरपंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सुनील शर्मा ने बताया कि समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल व उनका परिवार कुछ वर्षों से कोतबा छोड़ कर रायगढ़ में रहकर अपना व्यवसाय करते है. लेकिन उनका मन व प्रेम कोतबा क्षेत्र के लोगो के प्रति समर्पित रहता है.उन्होने श्री अग्रवाल की उदार भावना की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्री अग्रवाल सभी को स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना करते रहते है।
मोहन लाल अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। बड़े-बुजुर्गों के आर्शीवाद से ही आज कोतबा क्षेत्र में विकास कार्यो को नई गति मिल रही है। वही समाजसेवी किरोड़ीमल अग्रवाल ने कहा कि ठंड में काफी ऐसे लोग हैं जो कंबल के अभाव के कारण परेशानियों से गुजरते हैं और किसी तरह जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों को कंबल देना ही असली मानव सेवा है। जहां तक संभव हो लोगों को मदद करनी
