बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल हर्राडीपा में कक्षा नवमीं की छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकल योजना के तहत क्षेत्रीय जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के द्वारा कक्षा नवमीं की छात्राओं को साइकल वितरण किया गया।साइकल मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया और कहा हमें 7 से 8 किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल आना पड़ता था लेकिन अब साइकल से स्कूल आने में बहुत आसानी होगा।वहीं जनपद सदस्य ने स्कूल में मौजूद बच्चों से बातें किया और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार हमें अच्छी शिक्षा देने के लिए निःशुल्क अनेकों व्यवस्था दे रही है,इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए टॉप लिस्ट में अपना पहचान बनाना है।बच्चों के द्वारा शिक्षकों की कमी को भी अपने जनपद सदस्य को बताया तो जनपद सदस्य श्री गुप्ता ने उनकी मांग को जनपद सभा की बैठक में उठाने का बात कहते हुए जल्द शिक्षकों की पूर्ति कराने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकल योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत शासकीय स्कूलों की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली गरीब और पिछड़े वर्ग (SC/ST/OBC) की छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाती है, ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में मदद मिले और उनकी शिक्षा जारी रहे, जिससे स्कूल ड्रॉपआउट दर कम हो सके. इस योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है!
हाई स्कूल हर्राडीपा में साइकल वितरण करने के दौरान स्कूल के प्रचार्य अरुण टोप्पो, हर्राडीपा के उपसरपंच संजय नाग, पंच प्रताप नाग के अलावा स्कूल के शिक्षकगण और स्कूली बच्चे मौजूद थे।
