Jashpur
*आयोजन:– टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय हुए शामिल,फायनल मुकाबले में ढुढरूडांड की टीम ने बिहाबाल को हराकर जीता खिताब,आयोजन को लेकर श्री साय ने कहा इस तरह के आयोजन से……………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल। बिहाबाल में आयोजित टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सोमवार को समापन हुआ,इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए,जिनका आयोजन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।फायनल मुकाबले में ढूढरूडांड एवं बिहाबाल के बीच खेला गया जिसमें ढूढरूडांड ने बिहाबाल टीम को 18 रन हराकर फाइनल का खिताब हासिल किया।इससे पहले ढूढरूडांड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाकर बिहाबाल की टीम को 72 रनों का जीत का लक्ष्य दिया, जिसमे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहाबाल के बल्लेबाजों ने शुरुवाती बैटिंग अच्छी की लेकिन 6 ओवर के बाद ढूढरूडांड टीम के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।वही शेष 2 ओवर में जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य था लेकिन बल्लेबाज गेंदबाज के सामने पूरी तरह से धाराशाई हो गई , अंतत ढूढरूडांड की टीम ने बिहाबाल टीम को 18 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले का खिताब हासिल किया।विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते डीडीसी सालिक साय ने अपने उद्बोधन में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति का सराहना करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से गांव स्तर के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है।उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ती है,इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 9999 रूपये एवम उपविजेता टीम को 4999 रूपये नगद पुरस्कार वितरण किया गया,तथा मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज का मेडल प्रदान किया गया।इस मौके पर दिनेश प्रसाद,इमाम खान,भूषण वैष्णव,प्रतिमा भगत,बालेश्वर चक्रेश,सुबोध चौधरी, सूर्या साय, खतेश्वर राम,मुनेश्वर बेदी,हेमंत बेदी,जगदीश राम,जगमोहन सिंह, सेतराम,राजकुमार भगत,भगत राम ,रमाकांत वैष्णव,बोधन ,रवि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।