Chhattisgarh
*इंदिरा गांधी के आपातकाल के बाद जशपुर जिले में हुई देश का ऐतिहासिक एफआईआर दर्ज करने शिकायत, प्रिंट मीडिया, पत्रकारों, सोशल मीडिया में लिखने वालों व यूटूबर के खिलाफ कांग्रेस ने कराया थाने में एफआईआर, गिरफ्तारी को लेकर सकते में पत्रकार और सोशल मीडिया यूजर, कांग्रेस ने कहा इनकी वजह से दंगा फसाद का वातावरण बनेगा और जीना हो जाएगा मुश्किल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा सामाजिक सौहाद्र , भाईचारा खतरे में है…..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर यादव, संसदीय सचिव यूडी मिंज, प्रवक्ता आध्या शंकर त्रिपाठी सहित कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए न्यूज एजेंसी, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निजी सहयोगी द्वारा दिए गए विज्ञप्ति में एफ आई आर दर्ज कराए जाने की बात कही गई है लेकिन जसपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है सिर्फ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। एफआईआर किसे कहा जायेगा इसे crp की धारा 154 में स्पस्ट किया गया है, लेकिन कुनकुरी पुलिस एवं एसडीओपी ने एफ आई आर दर्ज किए जाने की बात से इनकार करते हुए सिर्फ ज्ञापन देने की बात कही है।
संभवत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगे इमरजेंसी के बाद देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी व्यक्ति विशेष या पत्र समूह का जिक्र किये बिना एक प्रकार से मीडिया के विरुद्ध सामूहिक कार्यवाही के मांग की बात कही गई है। कांग्रेस के इस निर्णय पर बुद्धिजीवियों ने चिंतन के साथ प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है।
कुनकुरी थाने में कार्यवाही की मांग करते हुए अध्यक्ष द्वारा लिखा गया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व सरकार को बदनाम करने न्यूज एजेंसी , वेब पोर्टल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आये दिन भ्रामक दुश्प्रचार समाचार प्रकाशित हो रहा है। जिससे प्रदेश मे सामाजिक सौहाद्र भाईचारा खतरे में हैं , यदि इसी प्रकार के समाचारों का प्रचार – प्रसार लगातार होता रहा तो आने वाले समय में शांतिप्रिय एवं खुशहाल छत्तीसगढ़ का वातावरण जहरीला हो जायेगा और आने वाली पीढ़ी के लिये जीवन जीना बहुत ही कठिन होगा। साथ ही प्रदेश में दंगा फसाद का वातावरण बनेगा छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब करने के उद्देश्य से भ्रामक एवं तथ्यहीन समाचार प्रकाशित करने वाले सभी न्यूज एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि असामाजिक तत्व अशांतिप्रिय प्रिंट इलेक्ट्रानिक , बेब पोर्टल यूट्यूब सोशल मिडीया इत्यादि पर भ्रामिक कथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। हलाकि शिकायत पत्र में किसी खबर, पत्रकार या भ्रामक ख़बर का उदाहरण या प्रति नहीं दी गई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसी खबर विशेष, घटना या सभी खबरों को लेकर यह एफआईआर है। वहीं प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने हाल ही में हुए कांग्रेस नेताओं के बीच हुई झड़प को लेकर प्रकाशित खबर को इंगित किया है, लेकिन शिकायत पत्र में इसका जिक्र नहीं है।
वहीं जिला अध्यक्ष सागर यादव व विधायक यूडी मिंज के एक निज सहयोगी के हवाले से मिली विज्ञप्ति में कहा गया है कि
छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब करने के उद्देश्य से भ्रामक एवं तथ्यहीन समाचार प्रकाशित करने वाले सभी न्यूज एजेंसी के विरूद्ध कांग्रेस ने कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी के साथ कुनकुरी थाने में कराया एफआईआर दर्ज |
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भ्रामक एवं तथ्यहीन समाचार प्रकाशित करने वाले सभी न्यूज एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर कांग्रेस कमेटी ने कुनकुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व सरकार को बदनाम करने न्यूज एजेंसी , वेब पोर्टल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आये दिन भ्रामक दुश्प्रचार समाचार प्रकाशित हो रहा है । जिससे प्रदेश में सामाजिक सौहाद्र , भाईचारा खतरे में है , यदि इसी प्रकार के समाचारों का प्रचार – प्रसार लगातार होता रहा तो आने वाले समय में शांतिप्रिय एवं खुशहाल छत्तीसगढ़ का वातावरण जहरीला हो जायेगा और आने वाली पीढ़ी के लिये जीवन जीना बहुत ही कठिन होगा । साथ ही प्रदेश में दंगा फसाद का वातावरण बनेगा। श्री यादव ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व अशांतिप्रिय प्रिंट इलेक्ट्रानिक , बेब पोर्टल यूट्यूब , सोशल मिडीया इत्यादि पर भ्रामिक कथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो आने वाले समय मे इसके दुष्परिणाम लोगो के सामने होंगे।
*भ्रामक न्यूज से होता है मौहाल खराब*
मनोज सागर यादव ने कहा कि हमारे पत्रकार ईमानदारी और सम्मान के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं। वे बगैर किसी भय या पक्षपात के अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। लेकिन कुछ लोगो के द्वारा ऐसी भ्रामक समाचार लोगो के सामने लाकर समाज का और प्रदेश का माहौल खराब करने की चेष्टा करते है और ऐसी स्थिति में माहौल खराब होता है।जिसे देखते हुए ही ऐसे लोगो पर करवाई करने के लिए कांग्रेस ने आवेदन दिया है।
*माहौल खराब करने की कुचेष्टा ना करें*
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी ने कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए शासन और प्रशासन के खिलाफ तथ्यहीन और भ्रामक समाचार प्रकाशित कर भय और तनाव की स्थिति उत्पन्न कर अपनी जेब गर्म करने का काम कर रहे है जो सही नही है।श्री त्रिपाठी ने ऐसे लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग सुधर जाए नहीं तो ऐसे लोगो पर कड़ी करवाई होगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुचाने वालो को बर्दाश्त नही किया जाएगा।