Jashpur
*त्यौहार के मौसम में बढ़ी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की मुश्किलें, आस्ता के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के लिंक फेल होने से भारी परेशानी, सैकड़ों गांव के लोग हैं इस बैंक के आश्रित……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
आस्ता/जशपुर। आस्ता के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का लिंक सोमवार से ही फेल है। लिंक फेल होने के कारण आस्ता के बैंक के अंतर्गत सैकड़ों गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ दीपावली का त्यौहार सामने है और आस्ता में सप्ताहिक बाजार गुरुवार को पड़ता है और आस्ता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के ग्रामीण सप्ताहिक बाजार में राशन, कपड़ा, खाद, बीज और भी अन्य सामग्री खरीदने के लिए सप्ताहिक बाजार आया करते हैं। आस्ता क्षेत्र में आने वाले सभी गांव के ग्रामीण अधिकतर खेती किसानी का कार्य करते हैं और वे ज्यादातर सप्ताहिक बाजार के दिन यँहा सामग्री खरीदारी करने के लिए आता आकर बैंक में अपना पैसा आहरण करते हैं पर आस्ता में मात्र एक ही बैंक है और वह भी सोमवार से लिंक फेल होने के कारण लोगों को अपनी जरूरतमंद पैसा भी नहीं मिल पा रहा है जिससे यहां के आसपास के खेती किसानी करने व दूसरे व्यवसाय करने वाले सभी को छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की लिंक फेल होने से बहुत ही दिक्कत हो रही है दीपावली का त्यौहार भी है पर लोगों के पास पैसे नहीं होने से गांव के गरीब व्यक्ति कुछ भी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। आस्ता आस पास के गांव वालों का एक मुख्यालय है जहां सामुदायिक केंद्र, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, लोक सेवा केंद्र, पुलिस थाना पड़ता है और आस्ता में मात्र एक ही बैंक है जिसके कारण पैसे निकालने या किसी के खाते में पैसे भेजने में दिक्कत हो रही है।