Connect with us
ad

Crime

*अपराध:- बुजुर्ग रोगी की बीमारी का फायदा उठाकर बड़ी ठगी, बैंक चेक से अज्ञात बदमाश ने तीन बार मे कुल 5 लाख 70 हजार रूपये धोखाधडी कर आहरण कर लिया, शिक्षक से सेवानिवृत्त होकर जुटाये थे पैसे……सबकुछ हो गया बर्बाद, अब जांच में जुटी पुलिस….*

Published

on

 

बगीचा/ जशपुरनगर।प्रार्थी अंजली मिंज ने बगीचा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मै ग्राम बादुपारा गुडलु की रहने वाली हूं मेरा शादी ग्राम बेतरा मे हुआ है। मेरे पिता हेलारियुस मिंज प्राथमिक शाला मुसगुटरी मे प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे, जो सेवा निवृत्त हो गये हे तथा मानसिक रोगी है। मेरे पिता के बैंक चेक से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार मे कुल 570000/ रूपये धोखाधडी कर आहरण कर लिया है।

प्रार्थी अंजली मिंज के पिता से हेलारियुस मिंज जिसका बैंक से बचत खाता जिसका क्रमांक 11312940519 है। पिछले 7 वर्षो से मानसिक रोगी है जिनका पहले देशी ईलाज कराया गया ठीक नही होने पर 03/12/2020 से सी0आई0पी0 रांची मे ईलाज जारी है। वर्तमान मे 07/08/2021 को स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर सी0आई0पी0 रांची मे भर्ती कर दिया गया जहां आज भी ईलाज जारी है इस बीच कुछ लोगों के द्वारा हेलारियुस मिंज के पागलपन का अनावश्यक रूप से फायदा उठाते हुए उनका चेक हासिल कर लिया है और दो चेक बुक के माध्यम से राशि आहरण कर लिया है। जिसमें पहली चेक क्रमांक 724847 दिनांक 30207/2021 को राशि 80000 / रूपये (अस्सी हजार) है दुसरा चेक क्रमांक 724863 दिनांक 17/08/2021 राशि 410000 / ( चार लाख दस हजार ) आहरण किया गया है। जिसमें प्रथम चेक क्रमांक 724847 खाता क्रमांक 2036785165 राशि 80000 ( अस्सी हजार) तथा दुसरा चेक क्रमांक 724563 खाता क्रमांक 33650178909 से 410000 (चार लाख दस हजार) ट्रांसफर हुआ है। जिसका खाता क्रमांक 33650178909 है। ऐसा प्रतीती होता है कि इन व्यक्तियों के पास पूरी चेक बुक है क्योंकि घर पर चेक बुक नही है । ऐसे मे इन व्यक्तियों के द्वारा खाता मे बची हुई राशि भी आहरण करने की पूरी संभावना है। हेलारियुस मिंज के खाता मे 1,05,932 बैलेंस था जो कि हेलारियुस मिंज के खाते से 80000 पुन: इस खाता क्रमांक 34101688603 में ट्रांसफर हो गया है। इस प्रकार अंजली मिंज के पिता हेलारियुस मिंज के खाते से हेलारियुस मिंज के चेक के माध्यम से पैसा का आहरण कर हेलारियुस मिंज के साथ धोखा एवं छल करते हुए पैसा का ठगी किया गया है। प्रार्थिया द्वारा उध्कत घटना की जानकारी एस0डी0एम0 बगीचा को दी गई जिस पर एस0बी0आई0 बगीचा के बैंक मैनेजरर ने बताया कि हलारियुस का उक्त 1 दिनांक 30/07/2021 को खाता क्रमांक 20367851365 खाता धारक का नाम मोतीलाल राम भगत जशपुर नगर (5427मो0 नं0 8085158512 रकम 80000 (अस्सी हजार) 2 दिनांक 17/08/2021 को खाता क्रमांक 33650178909 खाता धारक का नाम बृजेश डडसेना मंगला (30490) मो0 नं0 8871521615 रकम 410000/ ( चार लाख दस हजार) रूपये 3 दिनांक 12/09/2021 खाता क्रमांक 34101688603 खाता धारक का नाम लालसाय दोरा ग्राम कतकालो तह0 सीतापुर सरगुजा मो0 नं0 6268714705 रकम 80000 ( अस्सी हजार) रूपये । हेलारियुस द्वारा उक्त चेक मे हस्ताक्षर नही किया गया है और न ही हेलारियुस उक्त व्यक्तियों को जानता भी नही है । उक्त व्यक्तियों से हेलारयिुस का कोई लेने देन नही है। कोई देनदार नही है हेलारियुस के मानसिक रोग फायदा उठाकर उससे धोखाधडी एवं ठगी की गई है। प्रार्थी ने उक्त तीनों व्यक्तियों क विरूध्द एवं उक्त तीनों व्यक्तियों के साथ देने वाले व्यक्ति के विरूध्द प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए हमें उक्त रकम वापस कराने की मांग की है।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*