Connect with us
ad

Uncategorized

*watch video:- शाम को अर्ध्य देकर घर नहीं लौटी दो व्रती महिलाएं, जशपुर के बांकी नदी में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा, व्रती महिलाओं ने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात नदी पर की आराधना और छठी मैया के नाम अखण्ड जलाती रहीं आस्था के दीप, 15 साल से ऐसे ही करती आ रही हैं व्रत, सूर्योदय पर दिया सुबह का अर्ध्य……देखिये वीडियो….*

Published

on


जशपुरनगर।आस्था का अदभुत पर्व मनाने जशपुर की दो महिलाओं कि श्रद्धा बीती रात देखने को मिली, जहां सारे व्रती शाम के अर्ध्य के बाद घर लौट आए और तड़के फिर से जाकर छठ घाट पर पूजा आराधना की गई। वहीं जशपुर की दो महिलाओं ने नगर के किनारे स्थित बांकी नदी में पूरी रात कड़कते ठंड और कोहरे के बीच बिताया और दीप प्रज्वलित कर नदी के किनारे पर सूर्योदय का इंतजार करते हुए सुबह अनुष्ठान पूरा की। व्रती महिलाओं ने बताया कि वह पिछले 15 साल से छठ पर पूरी रात नदी में ही रह कर अनुष्ठान पूरा करती आ रही हैं।
जशपुर की कालेज रोड निवासी लीलावती प्रजापति 35 वर्ष ने बताया कि 2005 से उन्होंने यह अनुष्ठान प्रारंभ किया था और पिछले 15 साल से वह नदी में ही सूर्योदय का इंतजार करती है और शाम के अर्ध्य के बाद नदी पर ही रहकर सुबह का अर्ध्य देने के बाद घर जाती हैं। जशपुर से पहले वे बलरामपुर में यह व्रत करती थी और जशपुर आने के बाद यहां भी उसी परंपरा का निर्वहन कर रही हैं। लीलावती का साथ देने के लिए अम्बिकापुर से उनकी बहन
फूलकुमारी प्रजापति 45 वर्ष भी आई हुईं हैं और वह भी व्रत करते हुए नदी पर ही जागरण कर रही हैं।
दोनों व्रतियों ने बताया कि छठ पर्व पर उनकी अटूट आस्था है और उनका मानना है कि अगर आज उनका परिवार सुखी संपन्न जीवन व्यतीत कर रहा है तो वह छठ पूजा का ही परिणाम है जिनके कारण आज उनका परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। इस कार्य मे लीलावती के पति मंगलेस्वर प्रजापति भी उनकी मदद कर रहे हैं। वहीं नहर के उत्साही युवा मोनू साहू को जब यह जानकारी मिली तो मोनू साहू व्रतियों का मनोबल बढ़ाने नदी पर पहुंचे और पास में अलाव व रोशनी की पहल की। साथ ही अनुष्ठान को पूरा करने व्रतियों को सम्बल प्रदान किया।
IMG 20211111 003226
व्रती लीलावती ने लोगों से अपील की है कि छठ पर्व को ईसी उत्साह के साथ मनाएं और पूरी रात यथासंभव नदी पर ही बिताते हुए धार्मिक वातावरण निर्मित किया जाए तो इस पर्व के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़ेगा।

Up Next

*सरोकार:- सुधार के नाम पर जनजाति खोते जा रहे अपनी पहचान और संस्कृति जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने आदिवासियों के बीच ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार पर जताई चिंता, कहा अरुणाचल प्रदेश में मिश्मी जनजाति के साथ हुए धर्मांतरण के दुष्प्रभाव को मध्य भारत विशेषकर छत्तीसगढ़ की उरांव जनजाति को सीख लेनी होंगी, अन्यथा हॉगा वही हस्र, पढ़िये झकझोर देने वाली रिपोर्ट….*

Don't Miss

*ब्रेकिंग वीडियो:- बिजली विभाग का भ्रष्टाचार उजागर, वीडियो हुआ वायरल, कर्मचारी कह रहे हैं 500 दीजिये और जब तक मैं हूँ बेहिसाब बिंदास बिजली जलाइए, स्वयं से तार जोड़कर जला रहे बिजली कोई बात नहीं मैं हूँ न, बस 5 सौ दे दीजिए बार बार नहीं आऊंगा……वरना रिपोर्ट भेज दूंगा…….*

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*