जशपुरनगर। आज दिनांक 25.11.2021 के प्रातः 09ः00 बजे से नीमगांव डेम जशपुर में NDRF की टीम द्वारा बाढ़ बचाव/आपदा के संबंध में माकड्रील/अभ्यास एवं प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/नगरसेना/सी.आर.पी.एफ. के अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नीमगांव के बाद टीम के द्वारा जशपुर के बड़ा तालाब में आज शाम 4 बजे बाढ़ बचाव/आपदा के संबंध में माकड्रील/अभ्यास एवं प्रशिक्षण होगा, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। यह एक अद्भुत और अदम्य साहस से भरा होता है, एनडीआरएफ की टीम विषम परिस्थितियों में राहत पहुंचाने के लिये विशेष प्रशिक्षित माने जाते हैं।
आज शाम 4:00 बजे जशपुरवासी जशपुर के बड़ा तालाब में बाढ़ आपदा में कैसे मदद की जाए इसके लिए किए जा रहे प्रशिक्षण को सीधे देख सकेंगे।
