फरसाबहार/जशपुर। थाना-फरसाबहार क्षेत्र की प्रार्थिया ने थाना-फरसाबहार में दिनांक 22-07-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12-07-2021 को वह घर में अकेली थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाला युवक आषीष परहा घर में घुसकर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ कर रहा था, उसके द्वारा चिल्लाने पर आरोपी आशीष परहा भाग गया। उसकी आवाज सुनकर पड़ोस की महिला एवं उसके परिवार वाले आ गये जिन्हें घटना के बारे में बताई, रिपोर्ट पर थाना-फरसाबहार में अपराध क्रमांक 35/2021 धारा 354, 506, 452 भादवि. एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना कार्यवाही एवं पता-तलाष दौरान सायबर सेल पुलिस कार्यालय जषपुर की मदद से आरोपी आशीष परहा का लोकेषन विषाखापट्नम (आन्ध्रप्रदेष) पता चलने पर तत्काल पुलिस टीम विषाखापट्नम भेजी गई, जहां लोकेषन अनुसार पता तलाष करते हुए आरोपी आषीष पहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी आषीष परहा उम्र 26 वर्ष निवासी-भगोरा थाना-फरसाबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 25-11-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण की पता तलाष एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रदीप सिदार थाना प्रभारी-फरसाबहार, स0उ0नि0 नसरूद्दीन अंसारी, प्रभारी सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर, आरक्षक क्र. 681 रामसागर नायक, आरक्षक चालक क्र. 764 शैलेन्द्र प्रधान, आरक्षक क्र. 699 अनिल सिंह सायबर सेल पुलिस कार्यालय जषपुर का सराहनीय योगदान रहा है।
