जशपुरनगर। शासकीय रामभजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के एन सी सी के छात्र सैनिकों का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 वी बटालियन एनसीसी, रायगढ़ द्वारा किया गया था। प्रशिक्षण शिविर में पूरे क्षेत्र से कुल 387 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से शासकीय रामभजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 53 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। विशेष शिविर में परेड के अलावा अनेक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें फायरिंग में अमन भगत को गोल्ड मेडल,रूसनाथ भगत को सिल्वर मेडल तथा निबंध प्रतियोगिता में गौरीशंकर को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ । महाविद्यालय में एनसीसी ईकाई में 107 कैडेट पंजीकृत हैं। देश के द्वितीय रक्षा पंती के रूप में विख्यात एनसीसी के छात्र छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण शिविर से लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के डॉ ए आर पैंकरा, प्रभारी, एनसीसी,प्रो डी आर राठिया,प्रो तरूण राय,प्रो प्रवीण सतपती तथा नितेश गुप्ता ने छात्र छात्राओं को बधाई दी
