Jashpur
*आयोजन:– अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निषेध दिवस के अवसर पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की जा रही है, निबंध स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा ओपन चैलेंज, प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरुस्कृत………………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
रायपुर/अंबिकापुर। अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निषेध दिवस 2021 में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वारा निबंध ,स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के लोग शामिल हो सकेंगे।इस प्रतियोगिता में निबंध का विषय भ्रष्टाचार रोकने में युवाओं की भूमिका,भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन एवं पेंटिंग बना कर वाट्सप नंबर 8827461064 तथा ईमेल आईडी spacbraipur.acb424@gmail.com में भेज सकते हैं।इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एंट्री भेजने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।इस प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रथम तीन प्रतिभागियों तथा अन्य को सांत्वना पुरुस्कार से अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निषेध दिवस उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा।वही सरगुजा जिले में अधिक जानकारी के लिए DSP एसीबी अंबिकापुर के मोबाइल नंबर 09425262062 से संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकतें हैं।