Crime
*अपराध जशपुर:- 200 दिन में दुगुना रकम करने का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी, ऐसे दिया झांसा की छुट्टी को छोड़कर खाते में 1500 से 2000/-के हिसाब से खाते में राशि आ जायेगा थाने में शिकायत के बाद ग्राउंड ज़ीरो ने उठाई थी खबर जिसके बाद, पुलिस आई एक्सन में आरोपी हुआ गिरफ्तार, पढ़िये पूरी खबर……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर। प्रार्थी संजीत तिर्की ग्राम-रनपुर पो.आ.-लोखण्डी तहसील व जिला-जशपुर एवं देवनंद भगत निवासी ग्राम/पोस्ट-पैकू तहसील व जिला-जशपुर (छ0ग0) दोनों से जित्यानंद राम निवासी-श्रीटोली पोस्ट-लोधमा तह-कुनकुरी जिला-जशपुर द्वारा आप दोनों का पैसा 200 दिन में दुगुना करा दूंगा, प्रत्येक दिन छुट्टी के दिनों को छोड़कर आपके खाते में 1500/- रूपये से 2000/-रूपये के हिसाब से खाते में राशि आ जाएगा, ऐसा कहकर प्रार्थी संजीत तिर्की से 1,10,000/-रूपये और प्रार्थी देवनंद भगत से 40,000/-रूपये ले लिया। 02 सप्ताह तक लगातार पैसा खाते में आया, जिसमें संजीत तिर्की को 23,000/-रूपये एवं देवनंद भगत को 15,000/-रूपये मिला उसके बाद पैसे आना बंद हो गया। दोनों प्रार्थियों द्वारा फोन से संपर्क करना चाहा तो आरोपी द्वारा फोन उठाना बंद कर दिया, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 304/21 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना-सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी जित्यांनद राम पिता जगेश्वर राम निवासी श्रीटोली पोस्ट लोधमा थाना-कुनकुरी जिला-जशपुर (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए ठगी की गई रकम से खरीदी गई कार क्रमांक नंबर CG15 DR3126 का किश्त का भुगतान किया आरोपी के द्वारा पेश करने पर बरामद कर टाटा हेरियर कार को पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी जित्यानंद राम उम्र-29 वर्ष निवासी-ग्राम/पोस्ट-लोधमा तह.व जिला-जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 08-12-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तारी करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी-सिटी कोतवाली जशपुर स0उ0नि0 किशन चौहान, प्रधान आरक्षक क्र. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक क्र. 274 त्रिनाथ यादव, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, धिरेन्द्र मधुकर, सहायक आरक्षक रविराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
————–
*आरोपी:- जित्यानंद राम, उग्र- 29 वर्ष, निवासी ग्राम/पोस्ट-लोधमा, तहसील व जिला-जशपुर (छ0ग0)
गिरफ्तारी दिनांक:- 08-12-2021*