*Impact of news:- ग्राउंड जीरो न्यूज के खबर का हुआ असर, जांच टीम पहुंची कमारिमा पंचायत, अब ग्रामीणों को कार्यवाही का है इंतजार..जनदर्शन पर ग्रामीणों ने अब जताया है भरोसा, क्या होती है कार्यवाही, यह तो समय ही बतायेगा…..? पढिये पूरी खबर..।*

 

जशपुर, सन्ना:- जशपुर जिले के जनपद पंचायत बगीचा ग्राम पंचायत कमारिमा के मामले में अब जिले की जांच टीम ग्राम पंचायत पहुंची है।मरनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में होने वाले विभिन्न कार्यों का जांच किया जा रहा है।आपको यह बताना जरूरी है जिले के कमारिमा ग्राम पंचायत आये दिन घटिया निर्माण और भराशाही को लेकर विवादों में रहती है।वहीं बीते दो माह पूर्व ग्राम पंचायत के ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने वहां हुए मनरेगा के तहत दर्जनों कार्यों और पंचायत मद से हुये कार्यों की गुणवत्ता को लेकर हल्ला बोल दिया था।वहीं मनरेगा में नाबालिक बच्चों के नाम भी जॉब कार्ड बना कर फर्जी राशि का भुकतान करने,फर्जी बिल लगाने,कार्य हुये बिना ही लाखों रुपये का फर्जी आहरण करने जैसे अनेकों गम्भीर आरोप ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,इंजीनियर,एस.डी.ओ पर लगाया था। जिसका प्रकाशन भी हमारे द्वारा ग्राउंड जीरो न्यूज पर प्राथमिकता से उठाया था जिसमें सोसल आडिट करने आये ऑडिटरों ने भी पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया था।वहीं कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों ने जनदर्शन में पुनः आवेदन किया था जिसके बाद जिला की जांच टीम ग्राम पंचायत कमारिमा पहुंची और जांच भी सुरु हो गयी है।

*हालांकि जब हमने वहां जांच में आये मनरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी व्यास से बात कर वहां की स्थिति जानने की कोशिश किया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच ही चल रही है जांच होने के बाद कुछ भी कहना ठीक होगा।*

आपको यह भी बता दें कि जिले में ऐसे कई मामले पूर्व में भी उजागर हो चुकी है।जिसमें एक माह में करोड़ों का बांध बहने, स्वास्थ्य विभाग में 12 करोड़ का घोटाला जैसे मामले हैं जिसका कार्यवाही आज तक पेंडिंग में ही चल रही है। बहरहाल जो भी पर कमारिमा की आम जनता ने एक बार फिर से कलेक्टर जशपुर के जनदर्शन में अपना भरोशा जताया है।अब देखना यह होगा कि आखिर इतने बड़े भ्रष्टाचार के दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है या फिर उन्हें भी क्लीन चिट दे दी जायेगी..?

-->