जशपुतनगर। जशपुर जिले में बीते बुधवार को जशपुर मुख्यालय के पुरानीटोली में इसका उदघाटन किया गया। जिसमें रायपुर से ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आई.के.गोहिल के हाथों यह उदघाटन किया गया। आपको बता दे कि जशपुर जिले में इनका प्रथम बार आवागमन हुआ था। और इनकी आवागमन में जशपुर जिले की जनता को बड़ी उपलब्धि दी।
*गोहिल ने लोगों को दिया संदेश*
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन आई.के.गोहिल ने फीता काटकर एवं दिप प्रज्वलित कर विधिवत रूप पूजा अर्चना की, इसके साथ ही गोहिल ने कहा कि अगर बैंक भी बंद रहेंगे तो चलित एटीएम की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बताया कि शाखा में कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक की भांति इस बैंक में सभी ग्राहकों को पूर्ण सुविधा एवं सुरक्षित लेन देन होगा।
इन इन शाखाओं के प्रबंधक रहे उपस्थित
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक विष्णु अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक अग्रिम सुरेश राजपुत, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जशपुर
मनोरंजन साहु के साथ ही मनोरा शाखा के शाखा प्रबंधक पिंकु कुमार, गम्हरिया शाखा के शाखा प्रबंधक माधव सिंह सहित समस्त अन्य लोग मौजुद थे।
उदघाटन में चेयरमैन के द्वारा वितरण किया।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर रुपये 03 गृह ऋण में रु. 71.50 लाख, स्वयं सहायता समुह कुल 06 प्रकरण, कार ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण सहित कुल 106.72 लाख का ऋण वितरण चेयरमैन आई.के. गोहील के हाथों से किया गया।