Chhattisgarh
*ब्रेकिंग:- धर्मान्तरण करने आये थे पास्टर, पहुंच गए जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता, तीन दिन से धर्मांतरण के लिए किया जा रहा था आयोजन, चंगाई सभा को लेकर मचा बवाल, मंच ने लगाया आरोप कि चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण किये जाने रची गई थी साजिश, मौके पर पहुंची पुलिस, अधिकारी भी………*
Published
3 years agoon
जशपुर, बगीचा:- जशपुर जिले बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहाँ चंगाई सभा के नाम पर तीन दिनों से धर्मांतरण का खेल रचा जा रहा था।जिसकी सूचना जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिरियों को लगी तो जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और फिर छिड़ गया बवाल।
प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बता दें कि बगीचा थाना क्षेत्र के पसिया सुखबासुपारा गांव में मिशनरियों द्वारा तीन दिनों से चंगई कैम्प लगा कार्यक्रम आयोजन किया गया था।जिसके बाद आज अचानक जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और पूछताछ करने लगे जिससे विवाद काफी बढ़ गया और फिर जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ आला अधिकारियों को भी फोन कर चंगाई सभा की जानकारी दिया और पुलिस प्रशासन के साथ नायब तहसीलदार मौके पर जा कर वहां मौजूद कुछ पास्टरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि पास्टर चिरमिरी तरफ के हैं।
वहीं दूसरे तरफ हिन्दू संगठन जनजाति सुरक्षा मंच के भी जिले भर के कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने बताया कि बीते तीन दिनों से गांव में चंगाई सभा के नाम पर कैम्प लगा कर धर्मांतरण करने की पूरी साजिश थी।जिसकी सूचना हमे ग्रामीणों के द्वारा दिया गया था फिर हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा घेराबंदी करते हुए पुलिस प्रशासन को सूचना दे कर आरोपियों को पकड़ा दिया गया है।
इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच कार्यकर्ता अनिल भगत, संतन यादव ,विनोद उराँव,विनोद भगत,बालकृष्ण चौहान,हरिनाम नागवंशी, फुलसाय राम,नंदलाल साय सरपंच,महादेव जुजगु,लकु राम नागवनसी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।