Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*जीत कर इतराना नही, हार कर घबराना नही,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की जिला स्तरीय खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का सन्ना में हुआ आयोजन,आदिवासी बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा..।*

Published

on

1640153409208
जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):-
आदिवासी बच्चों में उनकी प्रतिभागा को निखारने के लिए आयुक्त/पदेन सचिव, छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के निर्देशानुसार दिनाँक 19.12.2021 को आयोजित विद्यालय स्तर की खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालक वर्ग के एथलेटिक के 800 मीटर दौड़ में प्रथम श्री गुलशन पैंकरा, सुखरापारा द्वितीय श्री शिवकुमार एदगे, घोलेंग, 400 मीटर दौड़ में प्रथम श्री मोतीलाल पैंकरा, सुखरापारा, श्री साहील मांझी, घोलेंग, 200 मीटर दौड़ में प्रथम श्री मधुवन, सुखरापारा, द्वितीय प्रियांशु टोप्पो, घोलेंग, 100 मीटर दौड़ श्री शिवकुमार एदगे, घोलेंग, द्वितीय श्री अमन खलखो, सुखरापारा, गोला फेक में श्री अनुदीप लकड़ा, घोलेंग, द्वितीय श्री दिलीप कुमार सुखरापारा, तावा फेक में प्रथम श्री अनुदीप लकड़ा, घोलेंग द्वितीय श्री मोतीलाल पैंकरा, सुखरापारा, भाला फेक में प्रथम श्री दिलीप कुमार, घोलेंग, द्वितीय श्री प्रतीक राम, घोलेंग, पैदल चाल में प्रथम श्री सुशांत लकड़ा, घोलेंग, 400 मीटर रिले रेश में प्रथम श्री सुशांत लकड़ा एवं साथी, घोलंेग, द्वितीय श्री अनुज टोप्पो एवं साथी, सुखरापारा, उंची कूद में प्रथम श्री सुशांत लकड़ा,घोलेंग, द्वितीय श्री हर्शराज निकुंज, सुखरापारा, लम्बी कूद में प्रथम श्री अनुदीप लकड़ा, घोलेंग द्वितीय श्री अमल लकड़ा, सुखरापारा रहे।
बालिका वर्ग की बालीबाॅल में प्रथम सन्ना, कबड्डी में प्रथम सन्ना, खो-खो प्रथम सन्ना फुटबाॅल में प्रथम घोलेंग, हैण्डबाॅल में प्रथम सन्ना रहे। बालक वर्ग की बालीबाॅल में प्रथम सुखरापारा, कबड्डी में प्रथम सुखरापारा, खो-खो एवं फुटबाल में घोलेंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तात्कालीक भाषण में प्रथम कु. हर्षिता भगत सन्ना, द्वितीय तपेश्वर साय, घोलेंग, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु. स्नेहा भगत, सन्ना, द्वितीय लिवेश पैंकरा सुखरापारा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम कु. खुशबू पैंकरा, सन्ना, द्वितीय कु. पिंकी नाग, घोलेंग, प्रश्न मंच में प्रथम कु. तिलोत्तमा पैंकरा, घोलेंग, द्वितीय कु. सपना पैंकरा, ढुढरूडांड़, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. समीक्षा कुजूर, ढुढरूडांड़, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. कामना सिंह, सन्ना, द्वितीय कु. भावना सिंह, सन्ना रहीं।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गीत में प्रथम कु. सोनिया पन्ना, सन्ना, सामूहिक गीत में प्रथम कु. भावना पैंकरा एवं साथी सन्ना, एकल नृत्य प्रथम कु. याचिका मिंज, घोलेंग, सामूहिक नृत्य में प्रथम कु. आकृति लकड़ा एवं साथी, सन्ना
बालिका वर्ग के एथलेटिक के 800 मीटर दौड़ में प्रथम कु. प्रियांजली टोप्पो घोलेंग, द्वितीय कु. सुनीता बाई सन्ना, 400 मीटर दौड़ में प्रथम कु. इक्छा एक्का, सन्ना, द्वितीय सम्मा खेस्स, 200 मीटर दौड़ में प्रथम कु.कलीसा भगत, घोलेंग, द्वितीय कु. मेघा सुचिता सिंह, ढुढरूडांड़, गोला फेक में प्रथम कु. अंजली पैंकरा, सन्ना, द्वितीय कु. महिमा केरकेट्टा, ढुढरूडांड़ तावा फेक में प्रथम कु.महिमा केरकेट्टा, ढुढरूडांड़, द्वितीय कु. अंजली पैकरा, सन्ना, भाला फेक में प्रथम कु. अंजली पैंकरा,सन्ना, द्वितीय कु. अलिशा भगत, घोलेंग, पैदल चाल प्रथम कु. अनिता सिंह, सन्ना, द्वितीय कु. अंजली बागे, घोलेंग, 400 मीटर रिले रेश में प्रथम कु. कामिनी सिंह एवं साथी, सन्ना, द्वितीय कु. अलिशा भगत एवं साथी द्वितीय, उंची कूद में कु. आकृति लकड़ा, सन्ना, द्वितीय कु. अलिशा भगत, घोलेंग, लम्बी कूद में प्रथम कु. अलिशा भगत, घोलेंग द्वितीय कु. आकृति लकड़ा, सन्ना रही।
जिला स्तरीय प्रत्येक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिनाँक 23 एवं 24.12.2021 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता सूरजपुर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, इनके साथ कुल 13 सदस्यीय मार्गदर्शक दल जिसमें प्राचार्य, व्यायाम अनुदेशक, छात्रावास अधीक्षक एवं विद्यालयों के शिक्षकों की टीम भी आवश्यक सहयोग के लिए सूरजपुर प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, दिनाँक 28,29 एवं 30.12.2021 को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को रायपुर भ्रमण कराया जाएगा।ु
जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्री बी.के. राजपूत उपायुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा, श्री विनोद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा,एकलब्य विद्यालय के सदस्य और जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष नयु राम भगत एवं चारों एकलव्य विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement