Crime
*त्योहार व नववर्ष पर नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर, जशपुर जिले के विभिन्न थाना / चौकी क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष पेश किया गया…….*
Published
3 years agoon
*⏺️ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 22 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 5100 रू. समन शुल्क वसूल की गई।*
जशपुरनगर। दिनांक 22.12.2021 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई। साथ ही मोडिफाई वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया गया। यातायात शाखा जशपुर एवं थाना तपकरा द्वारा 02-02 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।
➡️जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 09 प्रकरण में 2900 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 02 प्रकरण में 400 रू., थाना तपकरा द्वारा 06 प्रकरण में 800 रू., थाना बागबहार द्वारा 05 प्रकरण में 1000 रू. कुल 5100 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।