*बिग ब्रेकिंग:– विवाहित महिला को वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील फोटो लेकर फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार, कई धाराओं के तहत की जा रही है कार्यवाही………….*

 

जशपुरनगर।विवाहित महिला को वीडियो कॉल करने एवम अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फिरोज लकड़ा का थाना बगीचा क्षेत्र निवासी महिला से पूर्व में प्रेम संबंध था, आरोपी पुनः महिला से प्रेम संबंध स्थापित करना चाहता था। आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से बातचीत के दौरान पीड़ित महिला के मोबाईल में वीडियो काॅल कर स्क्रीन शाॅट से अश्लील फोटो खींच लेता था। पीड़िता के मना करने पर आरोपी द्वारा अश्लील फोटो को पीड़िता के परिजनों के पास भेजकर वायरल कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 292 भा.द.वि. 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बगीचा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर पता-तलाश कर आरोपी फिरोज लकड़ा को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी फिरोज लकड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोनतराई थाना सीतापुर जिला सरगुजा को दिनांक 04.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एस.आर. भगत, आर. 461 सुधीर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->